MP Election 2023: MP चुनाव को लेकर PM मोदी-अमित शाह की मौजूदगी में जरूरी बैठक, पार्टी ले सकती है ये ‘अलग अलग ‘ फैसला
MP Election 2023 News: चुनाव की तारीख घोषणा के बाद ज्यादातर पार्टी की बैठक की जाती है लेकिन इससे पहले पार्टी ने यह बैठक बुलाकर सबको हैरान कर दिया है
MP Election 2023: MP चुनाव को लेकर PM मोदी-अमित शाह की मौजूदगी में जरूरी बैठक, पार्टी ले सकती है ये ‘अलग अलग ‘ फैसला
MP Assembly Elections 2023: बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को शाम राष्ट्रीय मुख्यालय में होगी इस बैठक में पीएम मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति सम्मिलित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे, मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक भाजपा हाईकमान केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, विधान सभा चुनाव इस साल के अंत एमपी और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे, चुनाव को लेकर पार्टी ने अलग फैसला किया है,
चुनाव की डेट की घोषणा से पहले बैठक
जानकारी के लिए बता दे की समान तौर पर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम विचार विमर्श करने के लिए बुलाई जाती रही है, सामान्य तौर पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषणा करने के बाद ही ऐसी बैठके की जाती है। लेकिन भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चुनाव की तारीख घोषणा से पहले ही करने जा रही है। जिससे सभी चौंका दिया,
मोदी की मौजूदगी में होगी बैठक
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अभी 3 महीने के लगभग समय बचा हुआ है। पार्टी के हाई कमान द्वारा बुलाई गई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से सभी दंग रह गए हैं। बुधवार को होने वाले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी रहेगी राज्य के कमजोर सीटों को लेकर लगातार विचार मंथन किया जा रहा है,
हो सकता हैं अलग फैसला
जानकारी दी गई कि पार्टी इस बार अलग फैसले करते हुए कमजोर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम कंफर्म कर सकती है। पार्टी के द्वारा भले ही उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी संगठन के द्वारा नेताओं पर सूचना पहुंचा दी गई है जिसके बाद संगठन और पार्टी नेतृत्व के साथ मिलकर कमजोर सीटों पर अभियान शुरू करेगी, जिससे विपक्ष की पार्टियां आगे ना निकल सके।
बैठक में यह नेता होंगे शामिल
बुधवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और चुनावी अभियान से जुड़े कई नेता शामिल हो सकते हैं।