MP News: आम आदमी पार्टी ने जारी की थी प्रत्याशियों कि पहली सूची, अब दूसरी सूची को लेकर आया अपडेट
MP assembly Elections candidate ‘ AAP ‘ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। इसके बाद राजनैतिक दलों के द्वारा भी जोरो जोरो से तैयारी की जा रही है। लगभग अब पार्टियां अपने प्रत्याशियों को लेकर ऐलान कर रही हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इसके बाद, बीजेपी की दूसरी लिस्ट से पहले आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें विंध्य क्षेत्र की दो सीटे शामिल थी, अब आम आदमी पार्टी दूसरी सूची को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
पूरी खबर नीचे है,,,
Aap जारी करेगी प्रत्याशियो की दूसरी सूची
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो आम आदमी पार्टी अब जल्द ही अपनी दूसरी सूची जारी करने वाली है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने 10-10 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को लेकर घोषणा करने वाली है। यह लिस्ट अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी जिसमें विंध्य क्षेत्र के कई विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा, आम आदमी पार्टी लगातार अपने प्रत्याशियों पर नजर बनाकर रखी हुई है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह यानी पहले सप्ताह की आखिरी तक में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है,
बीजेपी की तरह आम आदमी भी जारी करेगी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने तीन चरणों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 79 प्रत्याशी सम्मिलित है। वह आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की तरह अपने प्रत्याशियों को कई चरणों में घोषित करेगी, बीजेपी ने अपनी प्रथम लिस्ट में 39 प्रत्याशियों का नाम ऐलान किया था जिसके बाद 39 प्रत्याशी फिर तीसरी सूची में एक महिला प्रत्याशी की घोषणा की थी, बताया जा रहा कि कांग्रेस की पहली सूची से पहले भाजपा अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर सकती है,