MP News: उमा भारती ने बीजेपी से 19 विधानसभा सीटों पर ठोंक दिया बड़ा दावा, विंध्य क्षेत्र शामिल, देखे लिस्ट

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा इसी साल के अंत में होने जा रहा है। अब जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा, बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जिसमें 39 सीटों की सूची बनाई गई, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर उमा भारती का प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का लिखा पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें उमा भारती ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए टिकट की मांग की है, लेकिन ,वायरल लेटर की फिलहाल अभी तक कोई पुष्टि  नहीं हो पाई. हालाकि की  राजनिति के गलियों में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है. जिसमें 19 सीटों पर पूर्व सीएम उमा भारती ने समर्थकों के लिए टिकट की मांग की. जिसमें विंध्य क्षेत्र का एक नाम शामिल है।

पूरी खबर नीचे है,,,

सीधी विधानसभा चुनाव में किनको मिलेगा टिकट और किनका कटेगा, जानिए संभावित उम्मीदवारों का समीकरण
रीवा सीधी समेत प्रदेश के कुल 25 जिले रेड अलर्ट पर, जानिए कितनी होगी बारिश

उमा भारती ने 19 समर्थकों के लिए टिकट मांगे

वायरल लेटर में सिहोरा विधानसभा से गौरव सनी, छतरपुर जिले के बिजवार या फिर राजनगर बाला पटेल, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, भोपाल दक्षिणी पश्चिमी से शैलेंद्र शर्मा, जबलपुर उत्तर मध्य से शरद अग्रवाल, सतना से ममता पांडे, भिंड में गांव से देवेंद्र सिंह नरवरिया, पोहरी से नरेंद्र बिरथरे, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, सांची से मुदित सजवार, बैतूल सिटी से योगी खंडेवाला, उज्जैन बडनगर से संजय पटेल, गजब सौदा से हरि सिंह, आदि शामिल है, जहा टिकट की मांग की गई,

जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं किया शामिल

बीजेपी ने आज जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश में चुनावी शंखनाद किया. वही उमा भारती नाराज हो गई, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की कद्दावर नेता रही उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस यात्रा में भाजपा ने आमंत्रित नहीं किया बल्कि औपचारिकताएं भी नहीं दी, आरोप लगाते हुए उमा भारती ने कहा कि मुझे तो डर है। कि सरकार बनने के बाद पूछेंगे नहीं,

Exit mobile version