MP News: क्रिकेट खेलते वक्त एमपी के इस खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, दुनिया को कह दिया अलविदा 

Cricketer Death: क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था मैदान के बाहर बैठे खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी की प्रतीक्षा में थे तभी अचानक खिलाड़ी के सीने में दर्द हुआ और वह दुनिया को अलविदा कह दिया

guna news: एमपी के गुना जिले के बमोरी में एक युवा क्रिकेटर की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना होते ही हर जगह हड़कंप मच गया। बताया गया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान के बाहर बैठा है खिलाड़ी बल्लेबाजी की प्रतीक्षा में था तभी सीने में तेज तेज दर्द उठा उसके दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह खिलाड़ी दुनिया को अलविदा कह चुका था। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई

महिला के कपड़े से शुरू हुआ विवाद ‘ सिर तन से जुदा ‘के लगने लगे नारे, अब दूसरी महिला को मिलेगा वीरता का पुरुस्कार 

 

मृतक खिलाड़ी का नाम दीपक खांडेकर है इनकी उम्र 30 वर्ष थी. वह अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे ,लेकिन जिंदगी की जंग हार गए डॉक्टर ने बताया कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा, लेकिन कार्डियॉट अरेस्ट के चलते सब कुछ अचानक ही खत्म हो गया

फिट खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक

2 महीने पहले दीपक की शादी गुना कैंट में हुई थी. शारीरिक तौर पर एकदम फिट स्पोर्टमैन दीपक अच्छा क्रिकेट खेलते थे दीपक ने दोस्तों को बताया था कि वह पूरी तरह से फिट है। क्रिकेट में उसका प्रर्दशन देखने लायक रहता था वह खेलकूद उसके जीवन से जुड़ा हुआ था दीपक एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे दीपक के पिता खेती किसानी से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहते। क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए दीपक फतेहगढ़ आया हुआ था ,लेकिन मैदान में ऐसा गिरा कि वह हमेशा के लिए नहीं उठा

MP में हार्ट अटैक से युवा खिलाड़ी की मौत

हार्ट अटैक देश और दुनिया भर के सामने मुश्किलें पैदा कर रहा है। हजारों मामलों में दीपक खांडेकर की मौत का किस्सा भी जुड़ गया है जब दीपक के सीने में दर्द हुआ तो उसके साथियों ने उसे लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा. यह मृत्यु परिवार और दोस्तों के लिए सदमे  से कम नहीं है। COVID बीमारी के खत्म होने के बाद रहस्यमई हार्ट अटैक से लगातार हो रही डेथ को लेकर ऐसा दावा किया जाता है कि अनियमित दिनचर्या और व्यवस्थित जीवन शैली जिम्मेदार है

Exit mobile version