MP News: जानिए कब होगा विधानसभा चुनाव? कब लगेगी आचार संहिता, आज क्या है खास
MP Assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। आज यानी 6 अक्टूबर को एक बड़ी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। जिसमें जिला अधिकारी एवं मीडिया नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो सकता है. तथा आचार संहिता लागू की जा सकती है, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर माह के मध्य में आयोजित हो सकता है. चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारी की जा चुकी है,
पूरी खबर नीचे है,,,
जानिए कब होगा विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नवंबर के मध्य में आयोजित होने जा रहा है। हालांकि चुनाव को लेकर तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वह निर्वाचन आयोग की तरफ से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। जहां चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारी की समीक्षा की जाएगी साथ ही आचार संहिता और मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगी जिसमें निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश भी दिए गए हैं, 4 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता अंतिम सूची प्रकाशित की गई थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि आदर्श आचार संहिता जल्द ही लागू की जा सकती है। वही आज यह निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला लिया जाएगा,