MP News: जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पंच, सरपंच ,उपसरपंच के 3 गुना मानदेय में आज लगेगी मुहर 

MP News: जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पंच, सरपंच ,उपसरपंच के 3 गुना मानदेय में आज लगेगी मुहर 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बड़ा ऐलान जिला पंचायत अध्यक्ष .उपाध्यक्ष .जनपद .अध्यक्ष .उपाध्यक्ष. पंच. सरपंच उपसरपंच के 3 गुना मानदेय में आज लगेगी मुहर, कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा फैसला, सरकार के इस फैसले पर 56 करोड़ 38 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा, जिस में सरपंचों का मानदेय पिछले वर्ष दिसंबर में ही बढ़ाया जा चुका है, जिन्हें हर माह 1750 रुपए मिल रहे थे जिसे बढ़ाकर 4250 रुपए किया जाएगा,

सीएम शिवराज ने पंचायत प्रतिनिधियों की वर्चुअल संबोधित करते हुए बताया कि जमाना था जब पंचायत सचिव कर्मी कहलाते थे। पर अब कर्मी से लेकर पंचायत सचिव तक की यात्रा हमारे द्वारा करवाई गई। उन्हें सम्मानजनक मानदेय देकर और भी बेहतर जीवन जीने का प्रयास दिया है।

वही आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोजगार सहायक भी विगत कई वर्षों से परेशान चल रहे थे हमने उनकी भी आय को दोगुना कर दिया है अब वह ₹18000 मानदेय प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मध्यप्रदेश की लगभग 705 निर्विरोध पंचायतों के लिए भी हमने अलग-अलग मानदंडों के अनुसार लगभग ₹55 करोड़ 20 लाख की राशि को घोषित किया था उसे भी हमने पिछले ही सप्ताह राशि जारी करने के निर्देश दिए है.

मानदेय. वाहन भत्ता. प्रस्तावित मानदेय. प्रस्तावित वाहन भत्ता 

▪️जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान में 11.100 – 43.000 – 35.000 -65.000  

▪️जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मानदेय .9500- 9000- 13500- 28500

▪️जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय . 6500–00- 19.500

▪️जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय. 4500-00-13.500

▪️उप सरपंच और पंच का मानदेय. 600–00-1800-00

इस तरह बढ़ेगा वित्तीय भार 

आपको बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के मौजूदा समय में मानदेय और वाहन भत्ता के रूप में ₹54.100 हर माह दिए जाते हैं। अगर प्रस्ताव में मोहर लगती है तो हर एक महीने ₹100000 मिलेंगे. हर साल 3 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च होंगे. मानदेय में वृद्धि के बाद हर साल 2.87 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे. इसी कड़ी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मानदेय और वाहन भत्ता के लिए लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च होंगे। जिसे प्रस्तावित वृद्धि के बाद अतिरिक्त व्यव होगा. इसके साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रति वर्ष कुल खर्च 2 करोड़ 45 लाख होगा. प्रस्तावित के बाद करीब 4 करोड़ 88 लाख रुपए अतिरिक्त भार होगा. पंच एवं उप सरपंचों के मानदेय पर ₹21 करोड़ 89 लाख खर्च होते हैं। मानदेय की वृद्धि के बाद करीब 43. ₹78  करोड़ अतिरिक्त भार होगा,

Exit mobile version