MP News: पहले पखारे पांव,फिर लगाए तिलक: नारियल देकर छुए पैर मुख्यमंत्री ने किया गदगद, मिलेंगे 3000 हजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना के पैर पखार रहे है, तथा तिलक लगाकर और एक नारियल देकर पैर छु रहे है, जिसका वीडियो बीजेपी के नेता शेयर कर रहे है। दरअसल. जबलपुर में लाडली बहना योजना के सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की 1.25 लाख बहनों के खाते में 1 हजार की राशि वितरित किए,
उसी दौरान सीएम ने लाडली बहना के पैर पखार कर, इस बड़ी योजना का पैसा पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में डाल दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं जहां इस योजना के तहत ₹3000 की राशि आगे चलकर करने वाले हैं। जिसकी उन्होंने जबलपुर में घोषणा की है.
इसे भी पढ़े,,WTC Final : वर्ल्ड कप हार की दहलीज पर खड़ी ‘इंडिया ‘ कोहली रहाणे आखिरी उम्मीद
मिलेंगे 3000 हजार
जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा कर दी है लाडली बहना योजना के तहत सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाडली बहनों आप चिंता ना करें . आपका भाई इस 1000 को 1200 करेगा, जब फिर पैसा आएगा तो 1700 करेगा, अब और पैसा आया तो 2200 कर करूंगा, जिसके बाद सीधा ₹3000 कर दूंगा। मतलब आने वाले समय में मध्य प्रदेश की महिलाओं को सीएम शिवराज से बड़ा लाभ मिल सकता है।
इसे भी पढ़े,,Rewa Sidhi News: रीवा और सीधी में लाडली बहनों को दिए गए इतने करोड़ रुपए, देखे आंकड़ा
पहले पखारा पैर,फिर दिया नारियल,
लाडली बहना योजना कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना के पैर पखारे इसके बाद नारियल देकर पैर छुए, तब इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का आगाज किया। जिसके कुछ पल बाद मुख्यमंत्री ने 1.25 लाख बहनों को लाभान्वित किए
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः"
मा. मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने अपनी लाड़ली बहना के पांव पखार कर जबलपुर में #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया.. pic.twitter.com/gqYJBKvwjO
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) June 10, 2023