MP NEWS: पेट्रोल पंप में चल रही धांधली पेट्रोल की जगह मिल रहा पानी वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल!
MP NEWS: पेट्रोल पंप में चल रही धांधली पेट्रोल की जगह मिल रहा पानी वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल!
मध्य प्रदेश के पेट्रोल पंप में बड़ी कालाबाजारी देखने को मिली है जहां एक पेट्रोल पंप पर लोगों के वाहनों में पेट्रोल कम पानी ज्यादा जा रहा है जिससे लोगों की गाड़ियां भी खराब हो रही है यह पूरा मामला जबलपुर के नर्मदा रोड पर रामपुर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप का है किस पेट्रोल पंप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है इस बार वीडियो में देखा जा सकता है पेट्रोल में आधे से अधिक पानी भरा हुआ है इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप पर काफी बड़ा हंगामा हुआ है आगे की जांच के लिए फिलहाल के लिए प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर रोक लगाकर सील कर दिया है।
इसे भी पढ़ें……
वीडियो सोशल मीडिया वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पेट्रोल पंप पर कई बोतल पानी मिक्स पेट्रोल लेकर नारेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं वही प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हंगामा कई घंटों तक चलता रहा वहीं प्रशासन ने इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
इसलिए पंप को कर दिया गया सील
आपको बता दें मौके पर पहुंचे सहायक खाद्य अधिकारी संजय खरे के मुताबिक पेट्रोल पंप के नोजल में पानी आ रहा था इसीलिए पंप को सील कर दिया गया है नापतोल विभाग की टीम आगे की छानबीन करेगी पंप संचालक आशुतोष अग्रवाल और अरविंद अग्रवाल का कहना है कि सी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ है।
जबलपुर के एक पेट्रोल पम्प में पकड़ी गई धांधली.वाहनों में पेट्रोल के साथ भरा जा रहा था पानी.लोगों ने किया हंगामा.खाद्य विभाग की टीम ने सेम्पल लेकर पेट्रोल पंप किया सील.@abplive @CMMadhyaPradesh @brajeshabpnews pic.twitter.com/3q2JbHKsBW
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) August 5, 2023