MP News: फिल्मी अंदाज से बदमाशो ने लूट को दिया अंजाम, पैसा दोगुना करने का दिया प्रलोभन

MP News: एमपी के छिंदवाड़ा शहर के परासिया थाना के बड़कुही चौकी अंतर्गत एक युवती से ठगी करने का मामला सामने आया यहां नोट दोगुने करने के नाम पर युवती से 60,000 की ठगी की गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है. परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई की नोट दोगुने करने के नाम पर नर्सिंग कॉलेज के फर्स्ट ईयर की छात्रा से दो बार में ₹60000 ठगे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने छोड़ा मोदी का साथ, राजनीति से लिया किनारा, नही लड़ेंगे चुनाव

 

इस मामले में एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के द्वारा बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों से नोट दुगने करने वाले फर्जी मशीन को भी जप्त किया इस पूरे मामले में चारों आरोपी बड़कुही नंबर पांच के रहने वाले हैं जिसमें मुख्य आरोपी केदारनाथ बनवांसी किसी के लिए लड़की देखने गुढी गया था। गढ़ी में जिस परिवार में वह लड़की देखने गया था उसकी मां कोयला खदान में कार्य करती है। बाद में उसने राजधानी भोपाल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़की से कहा कि उसके पास नोट दुगुनी करने की मशीन है उसने 50000 का नोट डबल करके भी दिखाया था

युवती से की गई 40 हजार रुपये की ठगी

परासिया एसडीओपी के द्वारा बताया गया कि इसके बाद युक्ति ने 6 फरवरी को उस ₹20000 दिए ₹20000 लेकर आरोपी केदारनाथ बानवांसी ने लड़की से कहा की मशीन से धुआं निकल गया है अगली बार और रुपए लेकर आना तब दोनों रुपए दोगुनी कर कमीशन काट कर दे दूंगा। इसके बाद 10 फरवरी को युवती ₹40000 के लेकर फिर आई केदारनाथ नोट डबल करने की नकली मशीन में डालकर उन्हें प्रोसेस करने लगा इसी बीच आरोपी राकेश और शुभम नकली पुलिस बनकर आए और मशीन को जप्त कर ले गए. एसडीओपी जितेन सिंह जाट के मुताबिक युवती को बाद में किसी ने जानकारी दी कि वह जालसाजों ने उसे अपने खेल में शामिल किया इसके बाद उसने बड़कूही पुलिस चौकी में अपनी साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई

एसडीओपी के द्वारा बताया गया कि उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरुण मार्सकोले के निर्देश में चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें मुख्य आरोपी केदारनाथ कमलेश उर्फ बंटी राकेश और शुभम को धारा 420 170 171 के तहत हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया यूपी से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे उसने चार स्थानीय युवकों को शामिल कर इस घटना को अंजाम दिया

Exit mobile version