MP News बीजेपी की लिस्ट आने के बाद उठे विरोध के सुर! खून से लिखा पत्र, टिकट दो नहीं तो,,,
MP assembly elections BJP 2023: बीजेपी में इन दोनों अंतर विरोध जारी है। इंदौर की अलग-अलग विधानसभा में यह विरोध देखने को मिला. पिछले दिनों विधानसभा पांच में मौजूद विधायक महेंद्र हार्डिया का विरोध किया गया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने खून से लेटर लिखकर उन्हें टिकट न देने की मांग की, महू में भी दबे पांव उषा ठाकुर का विरोध हुआ, मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री हैं उषा ठाकुर। बीजेपी की प्रथम सूची आने के बाद बगावत शुरू हुआ,
विधानसभा में विधायक रहे सुदर्शन गुप्ता का विरोध देखने को मिल रहा है। जहां सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है। वहीं अब विरोध के सुर भंवर सिंह शेखावत के ऊपर भी नजर आ रहा है, भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। और मौजूदा समय में बीजेपी के वह वरिष्ठ नेता है, भंवर सिंह शेखावत की अगर बात करें तो भाजपा के नेता है। लेकिन बदनावर से पहले चुनाव लड़ चुके थे। पर यह बात और है कि कांग्रेस के नेता जब सिंधिया के साथ भाजपा में आए तो राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी उनके साथ भाजपा में आ गए.
भंवर सिंह शेखावत ने ठोकी ताल
दत्तीगांव आने के बाद भंवर सिंह शेखावत की राजनीति भविष्य अंधेरे में हों गई है, अब जबकि चुनाव होना है..ऐसे में विधानसभा सीट के लिए भंवर सिंह ने ताल ठोक दी है. भंवर सिंह बदनावर से टिकट चाहते थे. लेकिन उन्होने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क भी किया, सीएम से लेकर संगठन के सभी नेताओं तक उन्होंने अपनी आवाज पहुंचाई, भंवर सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि.. मैं वरिष्ठ नेताओं से भी बात की और कहा कि बदनावर की जनता इस बार चाहती है. कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं,
नाराज भाजपाइयों ने लिखा था खून से पत्र
अगस्त में भाजपाइयों के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के कई बड़े नेताओं को अपने खून से अंगूठे का निशान लगाकर पत्र दिया था. एवं पार्टी के विधायक और अन्य नेताओं की इस कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया था,