MP News: बीजेपी ने उतारे 79 प्रत्याशी कई सांसदों और मंत्रियों को दिया विधानसभा का टिकट, कांग्रेस जल्द करेगी ऐलान
MP assembly Elections candidate BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर में होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की सारी तैयारी कर ली गई है, प्रदेश के प्रमुख दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू की है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची जारी की, जिसमें कई मंत्री और सांसदों को विधानसभा टिकट दिया गया है, सांसदों और मंत्रियों को टिकट देने की वजह से दिग्गजों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है, जन आक्रोश यात्रा के बाद कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी, स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा बैठक कर प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है,
पूरी खबर नीचे है,,,
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे 79 प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने 79 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी की गई जिसमें 39 प्रत्याशियों को एक महीने पहले ही ऐलान किया था जिसके बाद दूसरी सूची 25 सितंबर एवं तीसरी सूची 26 सितंबर को जारी की, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। जहां कई मंत्री और सांसदों को विधानसभा टिकट दिया इसके साथ चुनाव की तारीख ऐलान होने से पहले ही अपने 79 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, वही मंत्री और सांसदों को विधानसभा टिकट देने की वजह से कई दिग्गजों का टिकट काटा भी गया है। जिसके वजह से इस फैसले पर दिग्गजों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है,
बीजेपी के बाद कांग्रेस जारी करेगी लिस्ट
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 79 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जिसके बाद भी कांग्रेस ने अभी अपने एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की माने तो जन आक्रोश यात्रा के बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित करने वाली है। इस बैठक में विधानसभा प्रत्याशियों पर चर्चा की जाएगी इसके बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी, बताया जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी,