MP News: मध्य प्रदेश का सीएम फेस कही नरेंद्र मोदी तो नहीं इस पोस्टर में शिवराज की जगह मोदी?
MP Politics News: भोपाल में लगे महाकाल के एक पोस्ट में बीजेपी के अंदर क्या चल रहा है वह बाहर झलक गया. दरअसल, पोस्ट में मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर छोटी लगाई गई है और बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इससे तो तय हुआ मध्य प्रदेश में चुनाव पीएम फेस पर होने जा रहा है. जबकि सीएम फेस को लेकर ऐलान नहीं हुआ
प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाकाल दरबार का एक पोस्टर लगाया गया इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई. जिसमें सीएम शिवराज प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा. गृह मंत्री नर्रोतम मिश्रा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सभी बड़े नेताओं की तस्वीर छोटी साइज में लगाई गई. जबकि पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर सीएम शिवराज के जगह पर लगाई गई. तस्वीर आने के बाद कई तरह के मंथन किए जा रहे है. भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज को विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया साथ ही अभी भी प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पीएम मोदी कई बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं
क्या है पोस्टर का राज
भोपाल में लगे महाकाल दरबार के इस पोस्ट में जिस तरह से मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर छोटी साइज में लगाई गई है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बड़ी साइज में लगाई गई. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश में चुनाव सीएम फेस पर नहीं बल्कि पीएम फेस पर लड़ा जा रहा है. प्रदेश में अभी भी सीएम फेस को लेकर सस्पेंशन लगातार बरकरार है जबकि पिछले चुनाव में सीएम फेस का ऐलान कर दिया गया था। इस पोस्टर में कोई गहरा राज छिपा हुआ है जिसे समझना इतना आसान नहीं.
पोस्टर में शिवराज की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस पोस्टर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह सीएम शिवराज की तस्वीर लगनी चाहिए थी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है. जबकि मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर बिल्कुल छोटी साइज में नीचे लगा दी गई है. इस तस्वीर में सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े दिग्गजों की तस्वीर बिल्कुल छोटी साइज में लगाई गई है. इस पोस्टर से यह तो तय हुआ कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पीएम फेस पर हो रहा है.
पीएम ने संभाला एमपी का विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का नेतृत्व केंद्र से हो रहा है विधानसभा चुनाव की सभी जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह उठा रहे. मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों में कई बार गृहमंत्री स्वयं आ चुके हैं तो कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े कार्यक्रम भी हो चुके हैं. बीते कुछ हफ्तों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं सभी बड़े कार्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम रोल होता है. जिससे यह संभावना पूरी तरह से जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस पर लड़ा जा रहा है. और सीएम फेस को लेकर कुछ भी हो सकता है.