MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलेगी स्कूटी? ऐसी खबरों में क्या है सच्चाई, क्या कल से मिलेगी स्कूटी
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का अब बिस्तर कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब 450 रुपए में रसोई गैस, भूमि और आवास दिया जा रहा है, मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ लाडली बहनों को शिवराज सरकार योजना बनाकर लाभान्वित कर रही है, इसी बीच लाडली बहनों को स्कूटी देने की खबरें भी प्रकाशित हो रही है। इन खबरों में क्या सच्चाई है? क्या वास्तविक में मध्य प्रदेश की महिलाओं को अब शिवराज सरकार स्कूटी देगी?, हालांकि ऐसा कहा जा रहा है. कि स्व सहायता समूह में जुड़ी महिलाओं को ही स्कूटी दी जाएगी, पर सीएम शिवराज के द्वारा अभी ऐसा ऐलान नहीं किया गया है,
पूरी खबर नीचे है,,,
मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ लाडली बहनों को मिल रहा ये लाभ
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 1.32 करोड़ पात्र हितग्राही महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत पहले ₹1000 दिए जाते थे पर अभी से राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार इस योजना की राशि में इजाफा करने वाले हैं। और इस योजना को 1750 रुपए कर देंगे। शिवराज सरकार ने कहा था कि हम प्रदेश की सभी बहनों को ₹3000 महीने देंगे, इसके साथ ही ₹450 में रसोई गैस तथा भूमि और आवास देने का सीएम शिवराज ने ऐलान किए है,
लाडली बहनों को मिलेगी स्कूटी
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्कूटी देने की खबरें लगातार प्रकाशित हो रही है, और बताया जा रहा है कि स्व सहायता समूह में जुड़ी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी हालांकि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अभी तक किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है। सीएम के घोषणा के मुताबिक बहनों को 1250 रुपए दिए जा रहे. 450 रुपए में रसोई गैस दी जा रही तथा आवास योजना के आवेदन भी भरवाएं जा रहे हैं,