भोपाल

MP News: मध्य प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ QR स्कैन से टिकट बनाने की सुविधा, यात्री खुद बना सकते है जनरल टिकट

भोपाल न्यूज़: भोपाल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे का एक पहला मंडल है जहां क्यूआर कोड डिवाइस एक्टिव किए गए हैं

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब जनरल (अनारक्षित) टिकट का भुगतान QR कोड से किया जा सकता है। भोपाल रेल मंडल ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल स्टेट स्टेशन के सिंगल  काउंटर पर अब क्यूआर कोड स्कैनिंग डिवाइस एक्टिव की गई है

WCR बना इस सुविधा वाला पहला स्टेशन

इस खोज से अब यात्रियों को डिजिटल भुगतान की आसानी होगी यह कदम डिजिटल इंडिया के उद्देश्य में वृद्धि लायेगा साथ ही कैशलेस लेनदेन में भी सहायता करेगा भोपाल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे का पहला मंडल है जहां क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है इस सुविधा को अभी भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित काउंटर पर शुरू की गई है ताकि यात्री अपना फीडबैक भी भेज सकें

यात्रियों को तीव्र भुगतान की सुविधा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने मीडिया को बताया कि इस सिंगल QR कोड स्कैनिंग डिवाइस के द्वारा यात्रियों को तेजी से भुगतान की सुविधा मिलेगी साथ ही चेंज खुले पैसे आदि की समस्या में राहत आएगी. इसके लिए यात्रियों को अपना डेस्टिनेशन स्टेशन दर्ज करना होगा जिसके बाद काउंटर पर मौजूद रेलवे कर्मचारी यात्री का टिकट जनरेट करने के लिए स्टेशन कोड डालकर टिकट के लिए सिस्टम को कमान देगा. इसके बाद खिड़की पर लगे स्क्रीन पर क्यूआर कोड जनरेट होगा  इसका पेमेंट होते ही सिस्टम ऑटोमेटिक टिकट जनरेट करेगा

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button