MP News: मध्य प्रदेश में बीयर से भी महंगे चल रहे टमाटर के रेट, महंगाई से आम जनता त्रस्त
देश के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में महंगाई के बुरे लक्षण देखे जा रहे हैं। पेट्रोल – डीजल के बाद खाने पीने की चीज भी अब लगातार महंगी होती नजर आ रही है। महंगाई का एक ऐसा दौर चल रहा है जहां अब आम लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ देखने को मिल रहा है, वही लोग टमाटर को भाग्यशाली मान रहे हैं। क्योंकि ऐसा बहुत ही कम होता है जब टमाटर के रेट इतने ज्यादा हो जाए. लोगों को खरीदने के लिए सोचना पड़े, टमाटर के मूल्य ने इतनी तरक्की कर ली है कि अपने से 4 गुनी चीज को भी पीछे छोड़ दिया है। जो चीजें वास्तविक में महंगी होनी चाहिए थी वह अब टमाटर से सस्ती हो गई है या यू कहे टमाटर इतना महंगा हो गया है कि अन्य चीजें सस्ती लगने लगी है, टमाटर इन दिनों ज्यादातर क्षेत्रों में ₹150 से भी अधिक बिक रहा है, लोगों के लिए टमाटर अब एक बीयर के केन से भी अधिक गया है। शराब के और भी ऐसे ब्रांड जिनसे टमाटर मूल्य में भारी है, कोरोना काल से लगातार देश में महंगाई बढ़ती गई है जिसका असर आम जनता की जेब पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है।
टमाटर और बीयर एवं अन्य शराब
इन दिनों मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां टमाटर 130, 140 और 150 पर किलो से अधिक बिक रहे है। जो अपने आप में भी चिंताजनक बात है, क्योंकि अक्सर टमाटर का मूल्य इतना ज्यादा नहीं हुआ करता था। दुनिया का एक ऐसा देश है जहां टमाटर ₹300 से भी अधिक बिक रहा था वह था पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, हालांकि ऐसा कहा भी जाता है कि महंगाई जरूर बढ़ी है पर इसके साथ-साथ लोगों की इनकम भी बढ़ गई है, हम आपको बताते चलें मार्केट में शराब की ऐसी कई क्वालिटीज है। जो टमाटर से सस्ती बिक रही है। जिसमे देसी और अन्य हैं। हाल ही के कंपटीशन से समझे तो इस समय बीयर (केन) जिसकी मूल्य बाजारों में 110 से लेकर 130 तक बेची जा रही है। जिसमें अगर देसी शराब को भी जोड़ दें तो वह भी टमाटर से सस्ता बिक रही।
समाज में जो चीजें वर्जित हैं उन चीजों के मूल्य पोस्टिक आहारो से सस्ती हो गई हैं। जैसे टमाटर और दाल इत्यादि, और ऐसा इसलिए हुआ है कि इन चीजों की पैदावार में कमी देखने को मिली है जिसकी वजह से पोस्टिक अहारो के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है।