MP Air Ambulance service: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गंभीर मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू कर रही है। आपको बता दें यह सेवा प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेश शिवाजी पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा के लिए टेंडर जारी किए गए हैं
MP News पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सेवा राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में शुरू होगी। यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो सेवा का विस्तार राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीमच दौरे के समय और एंबुलेंस शुरू करने की घोषणा भी की थी
ऐसे होगी एयर एंबुलेंस सेवा
एयर एंबुलेंस के जरिए गंभीर मरीजों को त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपयुक्त रहेगा। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने की सहायता तथा मृत्यु दर में कमी आएगी, फिलहाल इस सेवा को शुरू करने का जोर दिया जा रहा है जल्द ही मध्य प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो जाएगी