MP News: मयंक की रक्षक बन सकती है भारतीय सेना, जीतू पटवारी ने त्योंथर हादसा पर किया ट्वीट

 

Rewa news: 12 अप्रैल की शाम त्योंथर के मनिका गांव में एक 6 साल का मासूम बोरवेल के गहरे गड्ढे में गिर गया, घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में खबर फैल गई, रीवा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया, इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सेवाओं को भी बुलाया जाएगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दुख जताते हए ट्वीट किया है

 

RewaNews: रीवा बोरवेल हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुँचे डिप्टी राजेंद्र शुक्ला, जानिए क्या बोले

मयंक की जान बचाने पहुँच सकती है सेना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम में लगातार संघर्ष कर रही है इसी बीच रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो भारतीय सेवा को भी बुलाया जा सकता है और हमारी पहली प्राथमिकता है बच्चे को सकुशल वापस बाहर निकलना

जीतू पटवारी ने त्योंथर हादसा पर जताया दुख

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” रीवा जिले के त्योंथर तहसील के मनका गांव में विजय कुमार जी के 6 वर्षीय सुपुत्र मयंक के खेलते समय बोरवेल में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से मयंक की कुशलता की कामना करता हूं। प्रशासन से अनुरोध है बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए सार्थक प्रयास किए जाए, आशा है मयंक सकुशल बाहर लौटेगा।

Exit mobile version