MP News: मुख्यमंत्री ने धोए पीड़ित दशमत के पैर. सार्वजनिक रूप से मांगी माफी. कराया नाश्ता
MP News: मुख्यमंत्री ने धोए पीड़ित दशमत के पैर. सार्वजनिक रूप से मांगी माफी. कराया नाश्ता
एमपी के सीएम शिवराज सिंह सीधी पेशाब कांड मामले में डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. जहां गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की है. भोपाल बुलाया गया था यहां शिवराज ने उनके पैर पखारे तथा टीका लगाया तथा शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर अपना दुख भी जताया तथा माफी भी मांगी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक को गणेश जी की प्रतिमा भी भेंट की. साथ ही श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं मुख्यमंत्री ने पीड़ित से पूछा कि घर में कोई परेशानी तो नहीं. अगर कुछ भी ऐसी समस्या है तो मुझे बताएं. सीएम ने पूछा कि क्या काम करते? पीड़ित ने जानकारी दी कि वह कुबरी के मंडी में पल्लेदारी का कार्य करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बेहद ही दुख हुआ है इस घटना जो आपके साथ हुआ वास्तविक में वह बेहद ही शर्मनाक था, इसलिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. मेरा कर्तव्य है और मेरे लिए तो जनता ही भगवान है वह मुख्यमंत्री ने 10 मत को मुख्यमंत्री आवास में नाश्ता भी कराया
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि सीधी पेशाब कांड मामले में भारतीय जनता पार्टी सरकार गिर गई है. उधर कांग्रेस लगातार आदिवासी समुदाय का अपमान करने के आरोप भी लगा रही है. साथ ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार चरम पर है। मध्यप्रदेश में एक बीजेपी नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत कलंकित हुई है. यह बीजेपी का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा सामने आया है,
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! pic.twitter.com/7Y5cleeceF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023