MP News: रीवा सीधी सहित 22 जिलों में अलर्ट, चमक गरज के साथ, बिजली गिरने की संभावना, इन जिलों में रेड अलर्ट
MP News: रीवा सीधी सहित 22 जिलों में अलर्ट, चमक गरज के साथ, बिजली गिरने की संभावना, इन जिलों में रेड अलर्ट
MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान हो रहा है। रविवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई है, जहां मौसम विभाग की माने तो नर्मदापुरम सहित प्रदेश की 22 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 11 से 12 सितंबर तक नया वेदर सिस्टम एक्टिव रहेगा जो 18 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश कराएगा मतलब इस सप्ताह तक मानसून प्रदेश पर मेहरबान है,
अगले 24 घंटे में जिलों का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो अगले 24 घंटे शाहजहांपुर ,सिहोरा ,देवास ,भोपाल, सागर ,रायसेन ,अशोकनगर ,मुरैना, भिंड, विदिशा ,शहडोल, सीधी, रीवा ,अशोक नगर ,आगर मालवा , जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। इसी के साथ इंदौर ,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में हल्की बारिश की उम्मीद की है।
पूरी खबर नीचे है,,,
राहतगढ़ में 6, राजगढ़ में 6, बुधनी ,रायसेन ,सिहोरा, बनखेड़ी , में पांच , इटारसी में 8 ,पचमढ़ी में आठ, आलोट में 9 , अलीराजपुर इटारसी में 8, नर्मदा पुरम में 10 ,मुरैना में 17, पटेला वाद में 10 ,तामिया में 14
वर्षा का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के अशोकनगर शिवपुरी मुरैना ,भिंड, पटना, दतिया ,टीकमगढ़, निवाड़ी, जिला में अत्यधिक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में गरज चमक की संभावना
बड़वानी, झाबुआ ,अलीराजपुर को छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली चमक के साथ गिरने की संभावना जताई गई।
इन जिलों में माध्यम से भारी बारिश
नर्मदा पुरम ,विदिशा, गुना, रायसेन, सतना ,सागर, शिवनी ,कटनी ,छतरपुर, शिवपुरकला, रायसेन में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जाता दिया
इतनी गति से चलेंगी हवाएं
IMD के मुताबिक स्थिति में सामान्य रहेगी, पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, इसी के साथ हवा की औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा,