MP News: विंध्य के इस विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही ‘ आप ‘ वोट करेगी साझा
MP assembly Elections 2023: विंध्य क्षेत्र कि इस विधानसभा सीट से कांग्रेस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. जबकि भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को उतार दिया
MP Vidhansabha chunav 2023: विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विंध्य क्षेत्र में करारी शिकस्त का सामना की थी. कांग्रेस के प्रत्याशी ऐलान होने से पहले इस विधानसभा सीट से लोकप्रिय नेता को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जबकि भाजपा ने अपने प्रत्याशी को इस विधानसभा सीट पर उतार दी है. बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी पर कोई बदलाव नहीं किया गया. और ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस भी अपने उन्ही प्रत्याशी के साथ मैदान में उतरेगी.
विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस की विधानसभा सीट पर जीत
मध्य प्रदेश का 53वा जिला बना मऊगंज में कांग्रेस 2018 में हार गई थी पर 2023 में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस विधानसभा सीट से क्षेत्रीय नेता की मांग होती आ रही थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रदीप पटेल को अपना प्रत्याशी चुना है. जिससे यह माना जा रहा है कि इस बार सुखेंद्र सिंह बन्ना के पाले में जायेंगे जो कभी बीजेपी के चाहने वाले थे. मऊगंज से कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना बीजेपी को पीछे छोड़ सकते है,
पूरी खबर नीचे है,,,
आप नेता उमेश त्रिपाठी बीजेपी और कांग्रेस के साझा करेंगे वोट
मऊगंज से आम आदमी पार्टी के नेता उमेश त्रिपाठी हाल ही में प्रत्याशी बनाए गए. ऐसा माना जा रहा है कि उमेश त्रिपाठी बीजेपी और कांग्रेस के वोट को साझा कर सकते हैं. जिसे भारी नुकसान तो भारतीय जनता पार्टी का होने वाला है. उमेश त्रिपाठी बीजेपी से जुड़े ब्राह्मण वोटो को साझा कर सकते हैं. जबकि भाजपा में कांग्रेस से अधिक ब्राह्मण जुड़े है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि मऊगंज ब्राह्मण वोट बैंक कई हिस्सों में साझा हो जाएगा, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को पहुंचेगा.