MP News: विंध्य में बीजेपी को बड़ा झटका नारायण त्रिपाठी ने पार्टी से दिया इस्तीफा किसी भी वक्त कांग्रेस की ले सकते है सदस्यता
MP Politics News: पार्टी से नाराज चल रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है साथ ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दिया. कहां जा रहा है कि जल्द ही वह कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं
Vindhya News Narayan Tripathi: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने सभी पद से इस्तीफा दिया है. साथ ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी उन्होंने त्यागपत्र दिया. विधायक ने कहा कि अभी पार्टी का सम्मान करते हुए त्यागपत्र दिया है. आगे की रणनीति वह जल्द बनाएंगे. उनके इस्तीफा देते ही कांग्रेस में जाने की अटकने लगाई जा रही है. बीते कई दिनों से कांग्रेस नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे है. कहां जा रहा है कि 16 अक्टूबर को वह अपना अंतिम फैसला लेंगे.
पूरी खबर नीचे है..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैहर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कटने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता श्रीकांत चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया गया. तभी से पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी काफी समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे करीब 2 वर्षों से अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ हमलावर थे.