मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: विधानसभा चुनाव के बाद नया मोड़, EVM हैकिंग को लेकर शंका, पूर्व मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार 

MP assembly Elections result 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है। तथा सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग से सहायता की गुहार लगाई है

Digvijay Singh on EVM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है. भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है तथा मुख्यमंत्री का नाम तय करने में जुटी हुई है, कांग्रेस अपनी हार पर लगातार मंथन कर रही है। इसी बीच ईवीएम गड़बड़ी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई। दरअसल ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का सवाल उठाया है और हैकिंग की आशंका जताई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग से सहायता की गुहार लगाई

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे सीएम शिवराज और परिवार, वायरल वीडियो 

दिग्विजय सिंह ने उठाया मुद्दा, कहा लोकतंत्र की रक्षा कीजिए

कांग्रेस के द्वारा कई बार ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाए है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर से यह मुद्दा उठ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा ” चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है. हमने 2003 से ही ईवीएम के द्वारा मतदान का विरोध किया है. क्या हम अपने भारतीय लोकतंत्र को पेशेवर है.  नियंत्रित करने की छूट दे रहे हैं. यह एक मौलिक प्रश्न है जिसका समाधान सभी राजनीतिक दलों को करना होगा. उन्होंने आगे लिखा माननी ईसीआई और सर्वोच्च न्यायालय कृपया हमारे लोकतंत्र की रक्षा करें

खेतों में मजदूरी की..कर्ज लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव, बीजेपी – कांग्रेस को हराया, बना MP के इस सीट से विधायक 

पूर्व सीएम ने इससे पहले पोस्टल बैलेट्स का डाटा रखते हुए सवाल खड़े किए थे

पूर्व सीएम ने इससे पहले पोस्टल बैलेट्स का डाटा रखते हुए सवाल खड़े किए थे. उन्होंने एक्स पर बड़ी पोस्ट के माध्यम से लिखा कि पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का शुक्रिया. तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है यह बताता है की पोस्टल बैलेट के जरिए हमने 199 सीटों पर बढ़त है. जबकि इनमें से अधिक सीटों पर एवं काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास नहीं मिल सका. अभी कहां जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता यानी (लोक) हार जाती है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button