MP News: सरकारी स्‍कूल के विद्यार्थियों को अब साइकिल के बदले 4500 रुपये मिलेंगे 

MP News: सरकारी स्‍कूल के विद्यार्थियों को अब साइकिल के बदले 4500 रुपये मिलेंगे 

MP सरकार स्कूलों में छठवीं से नौवी क्लास के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को इस वर्ष साइकिल आवंटन नहीं की जाएगी। इस वर्ष उनके खातों में साइकिल खरीदने के लिए राशि ट्रांसफर की जाएगी। हर एक विद्यार्थियों को साडे ₹4000 की राशि दी जाएगी 

स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला विद्यार्थियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किया है। यह व्यवस्था है इसलिए निर्माण की गई है क्योंकि अक्सर टेंडर निकालने में तथा साईकिल देने में वेटर का चयन करने से लेकर भौतिक रूप से साइकिल ओं को आने एवं स्कूल भेजकर वितरण करने में सत्र लगभग बीत चुका रहता है

गवर्मेंट चाहती है कि विद्यार्थियों को तत्काल लाभ मिल जाए इसलिए सीधे रुपए उनके खातों में ट्रांसफर की योजना बनाई गई। विभाग ने विद्यार्थियों की संख्या से प्रतिबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं इसके साथ स्कूलों को 20 जुलाई तक प्रोफाइल अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं। भाई साइकिल की रास अगले महीने तक देने की संभावना है, अगर किसी विद्यार्थी का खाता नहीं है तो उसके पाल के खाते में ही राशि को ट्रांसफर किया जाएगा

CM राइज स्कूल के 60 हजार विद्यार्थी कम हुए। 

इस साल साइकिल पाने वाले लाभार्थी विद्यार्थी 7000 कम हो गए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री राज्य स्कूल के विद्यार्थियों को बस सुविधाएं दी जाएंगी इसलिए उन्हें साइकिल की राशि नही दी जाएगी

साइकिल का बिल जमा करना होगा 

अभिभावकों को खरीदी हुई साइकिल बिल जमा कराया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे विद्यार्थी चाहे तो वह और कुछ रस मिलाकर अपनी पसंदीदा साइकिल को भी खरीद सकते हैं

भोपाल जिले में लगभग 900 विद्यार्थियों को साइकिल की राशि दी जानी है। जिसमें छठवीं में 1219 में से 435 एवं 9वी में 2439 में से 495 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे

इनका कहना है 

इस बार साइकिल बदलने की राज देने की योजना बनाई जा रही। स्कूलों से विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए अगले महीने तक राशि मिलने की संभावना है

Exit mobile version