एमपी के अशोक नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी को बीते दिन हार्ट अटैक आ गया था. जजपाल सिंह को सिंधिया का काफी कट्टर समर्थक माना जाता है। उनके ही गुट में भाजपा ने उनको अशोक नगर विधानसभा से सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया पर हार्ट अटैक की खबर मिलते ही. भाजपा और सिंधिया गुट में हलचल देखी गई। आनन फानन में जज्जी को पहले भोपाल और अब दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है. दिल्ली में उनका ऑपरेशन किया जाना है
बताया गया कि अशोकनगर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार एवं विधायक जजपाल सिंह जज्जी को हार्ट अटैक के ब्लॉकेज के ऑपरेशन के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली शिफ्ट किया गया है, करीब सुबह 7:00 बजे उनको एयरलिफ्ट किया गया बीते दिन विधायक जज्जी को उस वक्त अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया जब वह राजपुर गांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से सिंधिया की होने वाली एक सभा में जाने को तैयार थे
पूरी खबर नीचे है…
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया ,लेकिन भोपाल के निजी अस्पताल में की गई जांचों के बाद उन्हें ह्रदय ब्लॉकेज की समस्या हो गई. जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उनके ऑपरेशन के लिए भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया अस्पताल से विधायक का ट्रीटमेंट करते हुए वीडियो भी जारी किया गया
सिंधिया के समर्थक जज्जी ने की थी कांग्रेस से बगावत
जजपाल सिंह जज्जी को सिंधिया समर्थन कहा जाता है वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में जज्जी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की, पर बाद में सिंधिया गुट में शामिल हो गए जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से बगावत की तो जजपाल सिंह जज्जी भी भाजपा में शामिल हो गए. उनकी बगावत के बाद जब अशोकनगर सीट पर उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने जज्जी को टिकट दिया उपचुनाव में भी जज्जी ने जीत हासिल की अब विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से जज्जी पर भरोसा जताया गया है,