मध्य प्रदेश

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव की प्रमुख घोषणा, इस जिले को 193.55 करोड़ की मिली सौगात

एमपी न्यूज मोहन यादव: सीएम डॉ मोहन यादव एक दिवसीय भिंड दौरे पर थे। यहां उन्होंने किसानों को बड़ी सौगात दी फसल बीमा राशी सहित किसान कल्याण योजना की राशी खातों में ट्रांसफर किया साथ ही करोड़ों रुपए विकास कार्य और लोकार्पण शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने भिंड में नया कॉलेज खोलने का ऐलान की घोषणा की अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में कृषि की पढ़ाई होगी जिसे रुचि रखने वाले छात्र परेशान नही होंगे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट बैठक में सिंचाई परियोजना पर बड़ा निर्देश, MP के इन जिलों को मिलेगा लाभ

 

किसानों के खाते में गए पैसे 

सीएम मोहन यादव ने चंबल अंचल के भिंड पहुंचे हुए थे। उन्होंने 193.55 करोड़ की लागत से 68 विकास कार्य और लोकार्पण शिलान्यास किया। सीएम मोहन यादव ने किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 25 लाख से अधिक किसानों के खाते में फसल बीमा योजना, खरीफ 23 की राशि 755 करोड़ रुपए ट्रास्फर किए, सीएम ने 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में किसान कल्याण योजना की तीसरी कि टी 18 16 करोड रुपए ट्रांसफर किए 

प्रदेश के सामान्य विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में कृषि की पढ़ाई की घोषणा 

सीएम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि मेरे सामने एक मांग आई है। भिंड में एक कृषि कॉलेज होना चाहिए तो हमने यह तय किया है कि अब प्रदेश के सामान्य विश्वविद्यालय में कृषि की पढ़ाई होगी यह हमारी सरकार कराएगी इसी कॉलेज में कृषि पढ़ाई होगी

कर्मचारी – पेंशनरों को मिलेगा 3 उपहार, DA न्यूनतम वेतन में बड़ी वृद्धि, पेमेंट में आएगा उछाल, 18 महीने के डीए एरियर पर अपडेट 

 

उन्होंने कहा कि गोरी सरोवर का सौंदर्यकरण उसका विकास करने की घोषणा की है उन्होंने नया गांव में एक कॉलेज खोले जाने की मांग को स्वीकृति दे दी है। सीएम ने कहा कि हमारे सांसद संध्या हर ने कहा कि ग्वालियर से भिंड इटावा छह लेन का कार्य स्वीकृत होने के बाद भी काम नहीं शुरू हो रहा मैं भरोसा दिला रहा हूं कि शीघ्र काम हो जाएगा, 

धड़क गया था हिंदुस्तान का दिल, सोशल मीडिया प्रेमी हुए हैरान, फेसबुक और इंस्टाग्राम इस वजह से बंद 

 

इसके अलावा सीएम  मेहगांव में नगर पंचायत अमायन में नहर निर्माण, पुल बनाने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने ललवारी पुल के संबंध में भिंड कलेक्टर को निर्देश दिए किसका कार्य निर्माण कराया जाए. मुख्यमंत्री ने मंच से एक पीड़िता को राहत राशी देने का भी ऐलान किया उन्होंने शारदा पीड़िता को राहत देने की घोषणा की .शारदा बघेल नाम की महिला को चार लाख रुपए देने का ऐलान किया महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु करंट लगने से हुई थी सीएम ने कहा सहायता राशी सीएम सचिवालय भेजेगा आप चिंता मत कर

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button