MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, किसानों के खाते में 1 हजार 816 करोड़ रुपए किए अंतरण
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भिंड में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस यात्रा के बाद मोहन ने 68 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया साथ ही किसान कल्याण योजना में 80 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 816 करोड रुपए और फसल बीमा योजना खरीद 23 में 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड रुपए अंतरण किए गए
ग्वालियर भी पहुंचे मोहन यादव
सीएम मोहन यादव भिंड जाने से पहले ग्वालियर से पूर्व राजकीय विमान से राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल महाराजपूरा पहुंचे यहां विमानतल के वीआईपी लाउंज जरिए पीएम मोदी के मुख्य अतिथि में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. भोपाल से CM मोहन यादव के साथ प्रदेश मंत्री भाजपा लोकेंद्र पाराशर और राज्य शासन के पूर्व सचिव अविनाश लावण्या भी रहे
मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशान
कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए मुख्यमंत्री यादव बोले कि इन अभागों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया आप एक बटन दबाकर हिसाब चुकता कर देना। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इन अभागों ने राम मंदिर पर प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया है। अब इन्हें एक बटन दबाकर हिसाब चुकता कर देना है।
सीएम मोहन यादव के द्वारा भिंड जिले से किसान कल्याण योजना एवं फसल बीमा योजना की राशि का अंतरण तथा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और पूजन भी किया गया
इन विकास कार्याें का शिलान्यास व लोकार्पण
सीएम के द्वारा विभिन्न विभागों के 18 निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया इन निर्माण कार्यों की लागत 139 करोड़ 56 लाख रुपए है। जिनमें से 99 करोड़ 46 लाख रुपए जल प्रदाय योजना, 12 करोड़ 80 लाख रुपए दो संयुक्त तहसील कार्य भवन, 12 करोड़ 62 लाख रुपए का उच्च स्तरीय पुल निर्माण, 4 करोड़ 71 लाख रुपए के जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया
साथ ही विभिन्न विभागों के 50 कार्यों का भी शिलानाश किया गया इन कार्यों की लागत 53 करोड़ 79 लाख रुपए हैं जिनमें से 34 करोड़ 37 लाख से अधिक जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना, 19 करोड़ 42 लाख पुनर्घनत्वीकरण योजना जिला जेल भिंड के अंतर्गत जिला जेल अप जेल भिंड अप जेल गोहद अप जेल मेहगांव अप जेल लहर का भी शिलान्यास किया गया