MP News: सीएम शिवराज की छलकी आंखे, लोगों ने 10 ,20 ,50 , 100 रुपए इकट्ठा कर शिवराज को सहयोग निधि दी 

MP Politics: सीएम शिवराज हुए भावुक , बच्चे बूढ़े और महिलाओं ने 10, 20, 50, 100 रुपए सहायता निधि शिवराज को दी,  सीएम ने कहा मैं आज मिलने आया हूं वोट मांगने नहीं

MP Vidhansabha chunav 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपनी जन्मभूमि जैत और कर्म भूमि बुधनी में रोड शो और जनसभा की, सीएम ने जैत की अपनी जन्मभूमि में जाकर माथा टेका, तथा शाहगंज में जनसभा की एवं प्रचार अभियान किया, सीएम शिवराज ने कहा कि बुधनी का हर नागरिक शिवराज है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है. मैं आज मिलने आया हूं..वोट मांगने नहीं अब चुनाव होने के बाद ही आऊंगा

शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचे तो विधानसभा के गांव गांव से उनके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि इकट्ठा की गई जनता ने मुख्यमंत्री को बढ़-चढ़ सहयोग निधि दी. शिवराज से मिलने के लिए बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की होड़ दिखाई दी बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिला ,युवा, बुजुर्ग शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए पैसे एवं आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए, बुधनी की महिलाओं के द्वारा 10, 20, 50 और ₹100 इकट्ठा कर सभी गांव के लोगों ने सीएम शिवराज को चुनाव लड़ने की सहयोग निधि दी

सीएम शिवराज बकतरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि बकतरा की इस धरती में मुझे कहते हुए गर्व है कि एक समय जब मैं कुछ भी नहीं था तब दुकान हटाओ अभियान चला था तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे . हम बुधनी पहुंच ही नहीं पाए उससे पहले ही एसडीओ आ गए और दुकान बच गई हम तब से लगातार लड़ते चले आए हैं.

पूरी खबर नीचे है,,,

इस महिला ड्राइवर का वीडियो क्यों हो रहा तेजी से वायरल, साड़ी पहन कर फर्राटे से दौड़ाती बस
Hanuman Drone Video: हवा में उड़ते ‘हनुमान ड्रोन’ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल यहां क्लिक कर देखें!

बचपन को किया याद कर हुए भावुक “शिवराज”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने भाषण के दौरान बताया कि अपने कार्य से मैं आपका मान सम्मान  पूरे प्रदेश और देश दुनिया में बढ़ाया, आज अपना क्षेत्र पूरे देश में जाना जाता है, शाहगंज के ग्राम जैत की धरती पर पैदा हुआ और इस धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंचकर मैं काम कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि बचपन में जब से होश संभाल शायद मैं खेल कूद भी नहीं पाया आपातकालीन में जेल चला गया और इसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष की लड़ाई लड़ता रहा आप सभी ने स्नेह प्रेम और आशीर्वाद दिया है, जिसके बाद सीएम भावुक हो गया

Exit mobile version