MP News: सीएम शिवराज की प्रार्थना महाकाल ने की कबूल, एमपी के विंध्य में सुनाई दी बादलों की गड़गड़ाहट 

MP News: सीएम शिवराज की प्रार्थना महाकाल ने की कबूल, एमपी के विंध्य में सुनाई दी बादलों की गड़गड़ाहट 

मध्य प्रदेश में इन दिनों जल संकट एवं बिजली संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जहां सीएम से लेकर किसान एवं आम जनता तक भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना कर रहे हैं। कि जल्द से जल्द प्रदेश में बारिश हो जाए ताकि कोई संकट ना आए , वही सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने महाकाल से वरदान के रूप में प्रदेश में बारिश मांगी, हालांकि प्रदेश में मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले ही पूर्व अनुमान लगा लिया था। जो बंगाल की खाड़ी से एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके वजह से 6 सितंबर से बारिश प्रारंभ हो जाएगी, मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में सिस्टम एक्टिव नजर आया है। जो पूर्व से पश्चिम की ओर रुख किया है, यह सिस्टम मऊगंज होते प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। गत रात्रि या फिर 6 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है,

बीजेपी की दूसरी सूची में इन उम्मीदवारों का नाम फाइनल, देखिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार

सीएम शिवराज की प्रार्थना महाकाल ने की कबूल

मध्य प्रदेश में अगस्त का महीना पूरा सुखा चला गया जिसके वजह से भयंकर जल संकट उत्पन्न हो गया। जल संकट की वजह से बिजली का अभाव भी होने लगा वही प्रदेश में बिजली की कटौती की जाने लगी, किसान की फसले भी मुरझुराने लगी। जिसके वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई, , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा 50 वर्षों में कभी नहीं देखने को मिला भगवान बस बारिश कर दे, जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की तथा भगवान शिव से वरदान के रूप में प्रदेश में बारिश मांगी, सीएम ने कहा कि मेरे किसान भाइयों प्रदेशवासी चिंता ना करें अभी मैं जिंदा हूं। मैं बिजली कहीं से भी ढूंढ के लाऊंगा पर आप सभी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अभी तुम्हारा मुख्यमंत्री है,

सपना चौधरी को जब एक लड़की ने भरे स्टेज पर दे दिया चैलेंज। सपना चौधरी ने स्टेज पर आग लगा दी, लाखो हुऐ दीवाने 

बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ सिस्टम मऊगंज जिला में दिखा असर

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे पहले पूर्वानुमान लगाया था की बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जो मध्य प्रदेश में पूरे 14 दिन रहेगा, यानी की 18 से 19 तक यह सिस्टम प्रदेश में एक्टिव रहेगा इसके वजह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की और भारी बारिश देखने को मिल सकती है, वही आज मऊगंज जिले में सुबह से ही आसमान में बादल देखे जा रहे थे। शाम होते-होते बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी। हालांकि खबर प्रकाशित तक आसमान से जमीन पर एक बूंद भी नहीं गिरी है। पर अंदाजा लगाया जा रहा है। मध्य रात्रि या 6 सितंबर को पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, अंदाजा लगाया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से बना यह सिस्टम विंध्य क्षेत्र होते हुए प्रदेश में एंट्री कर रहा है,

Exit mobile version