MP News: सीएम शिवराज के कार्यकाल में जन्मे इतने बच्चे, पहली बार सीएम शिवराज के शासन में करेंगे वोटिंग

MP News: सीएम शिवराज के कार्यकाल में जन्मे इतने बच्चे, पहली बार सीएम शिवराज के शासन में करेंगे वोटिंग

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है, यह विधानसभा चुनाव देश के पांच राज्यों में होगा, वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, मध्य प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार 5.2 करोड़ वाटर नई सरकार चुनेंगे, जिनमें से 18.86 लाख वोटर 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के हैं। जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करें

सीएम शिवराज के कार्यकाल में जन्मे 18.86 लाख बच्चे, करेंगे पहली बार वोटिंग 

25 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार को लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं, ऐसे बीजेपी के शासनकाल में जन्मे 18.86 लाख बच्चे पहली बार बीजेपी और सीएम शिवराज के कार्यकाल में ही पहली बार वोट करेंगे,  मध्य प्रदेश में कुल वोटर की संख्या 5.52 करोड़ है, जिसमे 18.86 लाख युवा वर्ग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा, मतलब शिवराज सरकार के 20 साल शासनकाल में जन्म लिए 18.86 लाख बच्चे अब पहली बार शिवराज सरकार के शासनकाल में ही अपने मत का प्रयोग करेंगे, 

पूरी खबर नीचे है,,,

मड़कन आली जुत्ती` गाने पर सपना चौधरी ने गांव के 9 लाख लोगों के सामने मटकाई ऐसी कमर, दीवाने हुए लोग, देखे
उम्रदराज वोटरों के घर जाकर वोट डलवाएंगी टीमें जिले में इतने हैं 100 और 80 उम्र के पार के मतदाता!

कार्यकर्ता महाकुंभ में बोले मोदी 

पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ मेरे परिवारजनों, आजादी के बाद मध्‍यप्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा, लेकिन कांग्रेस ने साधन-संपन्‍न और समर्थ युवाओं वाले मध्‍यप्रदेश को बीमारू बना कर रख दिया था। भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्‍यप्रदेश को नई ऊर्जा के साथ एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है,

 

 

Exit mobile version