MP News: सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, 522 उद्योगों कि स्थापना 28,300 लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News: सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, 522 उद्योगों कि स्थापना 28,300 लोगों को मिलेगा रोजगार 

चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। तथा उन घोषणाओं की पूर्ति भी कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव नवंबर माह के अंत में होने जा रहा है, ऐसे में अध्यात्म का केंद्र उज्जैन में अब उद्योगों का केंद्र बनाने का विचार चल रहा है। जिसमें पूरे राज्य में 15 एमएसएमई कलेक्टर का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ, जिसमें राज्य स्तर पर 522 उद्योगों की स्थापना की जाएगी. जिनमें से 28, 300 लोगों को रोजगार की सुविधा मिलेगी इसके साथ 1708 इकाइयों का आज लोकार्पण हुआ जिसमें लगभग 16375 उज्जैन में लोगों को रोजगार मिलेगा.

पूरी खबर नीचे है,,

गहरे कुएं से पानी निकालने के लिए किसान ने किया देसी जुगाड़ वीडियो देख हैरान हो गए लोग!
सीएम शिवराज का वायरल हुआ वीडियो,पत्नी साधना सिंह हुई हैरान, देखें वीडियो

सीएम शिवराज ने दिया तोहफा 

पिछले कुछ माह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब अपनी घोषणाओं को तोहफा का नाम दे चुके हैं, वह कई तरह के घोषणाएं कर रहे हैं। जिसमें रोजगार को लेकर एक बार फिर सीएम शिवराज राज्य स्तर पर 522 उद्योगों की स्थापना करेंगे जिसमें से 28300 लोगों को रोजगार की सुविधा मिलेगी जिसमें 1708 इकाइयों का आज लोकार्पण किया गया इस लोकार्पण में लगभग 16375 उज्जैन में लोगों को रोजगार की सुविधा मिलेगी, इतना ही नहीं 15 एमएसएमई क्लस्टर राज्य में में खोले जाएंगे, इसके साथ ही सीएम ने कई तरह कि घोषणाएं की,

Exit mobile version