MP News: सीएम शिवराज ने नेहा सिंह राठौर के लोकगीत पर किया पलटवार, नेहा सिंह राठौर ने कहा हमे कांग्रेसी ना कहे
अनामिका जैन अंबर ने ‘MP में का बा’ का दिया जबाव, बोली मामा मैजिक करत है। देखे
▪️क्या आप जानते है? यह पक्षी दूध और पानी को अलग -अलग करने की क्षमता रखता है।
मध्य प्रदेश की सियासत गलियों में मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की एंट्री कुछ हफ्ते पहले हुई है। उन्होंने सीधी पेशाब कांड तथा मध्य प्रदेश के अन्य कांड को लेकर एक लोकगीत बनाया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस खेमे में नेहा सिंह राठौर की लोकगीत तेजी से वायरल की जा रही था। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए बहनों से पूछा कि क्या तुम्हारा मामा कंस और शकुनि लगता है, सीएम ने कहा कि यह कांग्रेसी मुझे बहुत गाली देते हैं बहनों मुझे शकुनी और कंस मामा कहते हैं, जिस पर नेहा सिंह राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन है कि मेरे गीत को विपक्ष या कांग्रेस का गीत ना कहें, एक लोक गायिका के तौर पर सत्ता से सवाल पूछना ही मेरा धर्म है और मैं अपने धर्म का पालन कर रही हूं. मेरे गीत और उनमें मौजूद सवाल मध्यप्रदेश की आम जनता के सवाल है। आपको बताते चलें कि देश के मशहूर कवित्री अनामिका जैन अंबर ने भी’ MP में का बा ‘ का जवाब दिया है।
▪️MP News: बाढ़ के सैलाब में फसे सैकड़ों लोग, उफनती नदी बरसा रही थी कहर, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश
▪️यह विशालकाय जीव क्या है। देख के हो जाएंगे हैरान, 5 से 6 लोग भी पड़ गए कम
सीएम शिवराज सिंह चौहान क्या बोले
नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है। एक कांग्रेसी मुझे गाली दे रहे हैं मुझे शकुनी और कंस कह रहे हैं, बहनों आप बताओ क्या मैं सकुनी और कंस मामा हूं क्या? गाने बनवा रहे है। और वीडियो डाल रहे है। पता नही कौन से का बा है। सीएम ने बहनों से पूछा , क्या बहनों मैं तुम्हे कंस मामा लगता हूं क्या.?
नेहा सिंह राठौर ने किया ट्वीट
नेहा सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान का वीडियो शेयर करते वक्त लिखा कि माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन है कि मेरे गीत को विपक्ष या कांग्रेसका गीत ना कहें एक लोक गायिका के तौर पर सत्ता से सवाल पूछना ही मेरा धर्म है और मैं अपने धर्म का पालन कर रही हूं मेरे गीत और उनमें मौजूद सवाल मध्यप्रदेश की आम जनता के सवाल है,
माननीय शिवराज सिंह जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे गीत को विपक्ष या कांग्रेस का गीत न कहें.
एक लोकगायिका के तौर पर सत्ता से सवाल पूछना ही मेरा धर्म है और मैं अपने धर्म का पालन कर रही हूं.
मेरे गीत और उनमें मौजूद सवाल मध्य प्रदेश की आम जनता के सवाल हैं.#nehasinghrathore… pic.twitter.com/WgG21SfUPm
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 17, 2023