मध्य प्रदेशराजनीतिसरकारी योजनाएं

MP News: सीएम शिवराज 27 अगस्त को देंगे बहनों को 501 रुपए और ये बड़ा तोहफ़ा जाने पूरा 

MP News: सीएम शिवराज 27 अगस्त को देंगे बहनों को 501 रुपए और ये बड़ा तोहफ़ा जाने पूरा 

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस बात की घोषणा की कि वह रक्षाबंधन के एक दिन पहले प्रदेश की सभी बहनों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। इस उपहार को पा कर लाडली बहने भी उत्साहित रहेगी बताया गया कि उज्जैन की रहने वाली कुसुम चौहान के मुताबिक सीएम शिवराज अपनी बहनों को ₹501 नगद देंगे.

पूरी खबर नीचे है,,,

20230825 070120
Rewa News: रीवा सोलर प्लांट से एम.पी. ट्रांसको की लाइन से सीधी, सिंगरौली,,मऊगंज को मिलेगी बिजली
IMG 20230825 WA0002
Chandryan 3: नासा ने चंद्रयान -3 लैंडिंग का अदभुद वीडियो जारी किया, भारत ऐसा करने में चौथा देश बना
20230825 073326
Rewa News: रीवा जिले को मिली बड़ी सौगात रोजगार शुरू करने के लिए प्राप्त हुए 102 करोड़, जाने कैसे मिले आपको फायदा

वही रतलाम की रहने वाली संजना जैन के मुताबिक सीएम शिवराज रसोई गैस में सब्सिडी का भी घोषणा कर सकते हैं। नीमच के रहने वाली स्मिता का कहना है कि सीएम शिवराज 27 अगस्त से लाडली बहनों के खाते में हर महीने ₹1500 की राशि कर सकते हैं। देवास सोनकक्ष में रहने वाली प्रतिभा चौधरी की माने तो सीएम शिवराज इस बार बहनों को बड़ा तोहफा देंगे. 

लाडली बहनों के भरोसे है शिवराज सरकार 

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की पर सबसे महत्वपूर्ण  योजना लाडली बहना को माना जा रहा है। शिवराज सरकार को लाडली बहनों के भरोसे की उम्मीद कर रहे हैं। यही वजह है कि सीएम शिवराज लगातार महिलाओं से संवाद कर उन्हें बड़े तोहफे देने की बातें कर रहे हैं, 

एमपी में इतनी महिला मतदान की सूची

एमपी में 5 करोड़ 39 लाख मतदाता है। वही नई मतदाता सूची में 13 लाख 39 हजार मतदाता बढ़े हैं। जिनमें से महिलाओं की संख्या 7 लाख 7 हजार से ज्यादा है। सरकार की योजनाओं का सीधा असर महिलाओं की मतदाता सूची पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. यदि महिला मतदाताओं की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में आंकड़ा करीब ढाई करोड़ के पास पहुंचा है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button