MP News: सीधी के केदारनाथ शुक्ला के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान विधानसभा टिकट मिलने से नही हुई खुशी वायरल हुआ वीडियो

MP News: सीधी के केदारनाथ शुक्ला के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान विधानसभा टिकट मिलने से नही हुई खुशी वायरल हुआ वीडियो

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपने ही नेताओं से थक रही है, जहां टिकट न मिलने पर नेता नाराज हो रहे हैं तो दूसरी तरफ टिकट मिलने से नेता नाखुश हो रहे हैं, सीधी विधानसभा से केदारनाथ शुक्ला को टिकट न मिलने से उन्होंने नाराजगी जताई, तो अब इंदौर – 1 से विधानसभा टिकट मिलने पर कैलाश विजयवर्गी ने कहा की अंदर से खुशी नहीं हो रही, मुझे उम्मीद नहीं थी कि विधानसभा का टिकट मिलेगा मैं तो सोचा था की रोज आठ सभाएं करेंगे। जिसमें 5 हेलीकॉप्टर 3 कार होंगी, उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं उम्मीदवार हूं। बोले अब बड़े नेता हो गए हाथ जोड़ना था,

विडियो नीचे है,,,

Sapna choudhary: सपना चौधरी ने अपने डांस से स्टेज पर लगाई आग डांस देख नशे में झूमे सारे लोग देखें वीडियो!
आ गया Iphone का बाप Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro, शानदार फीचर्स से भरपूर है ये स्मार्टफोन, कीमत 11,999

विधानसभा टिकट मिलने से नाखुश है कैलाश विजयवर्गीय 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअसल ,सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की नाराजगी के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। जहां उन्हें इंदौर – 1 विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई जिससे वह नाखुश है, उन्होंने कहा कि विधानसभा टिकट मिलने से उन्हें अंदर से खुशी महसूस नहीं हो रही, उन्होंने कहा कि लग ही नहीं रहा कि मैं उम्मीदवार हूं, मैंने तो सोचा था की एक दिन में आठ सभाएं करेंगे. जिसमें पांच हेलीकॉप्टर और तीन कार रहेगी,  चुनाव सभा में जाना था भाषण देना था अब बड़े नेता हो गए हाथ नहीं जोड़ना था।

Exit mobile version