Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ऐसा प्रत्याशी जो अपने भाग्य का फैसला फकीर के चप्पल पर किया था. उनके समर्थकों के द्वारा फकीर के द्वारा चप्पल मारने का वीडियो वायरल किया गया था
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई प्रत्याशियों ने हद पार कर दी थी, रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने मतदान के लिए एक दिन पहले जावरा रोड क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे एक मुस्लिम फ़कीर से चप्पल मरवाई तथा दुआ ली. उनको उम्मीद थी कि इसका कुछ असर होगा ,लेकिन सकलेचा बुरी तरह चुनाव हार गए। सकलेचा के समर्थकों ने फकीर के द्वारा चप्पल मारने का वीडियो वायरल किया गया था
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे सीएम शिवराज और परिवार, वायरल वीडियो
पारस सकलेचा को रतलाम सिटी विधानसभा सीट से बीजेपी के चेतन कश्यप ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से करारी मात दी. बीजेपी उम्मीदवार चेतन्य कश्यप को 1 लाख 9 हज…
पारस सकलेचा को रतलाम सिटी विधानसभा सीट से भाजपा के चेतन कश्यप ने 60,000 वोटो से करारी शिकस्त दी। भाजपा प्रत्याशी चैतन्य कश्यप को 1 लाख 9 हजार 656 वोट मिले, और कांग्रेस प्रत्याशी पारस को 48 हजार वोट मिले
टोटका भी रतलाम शहर से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के नहीं आया काम, बुरी तरह हारे चुनाव#Ratlam News #MadhyaPradesh #MPNews #MP Election News pic.twitter.com/thynyTBk01
— Naidunia com (@NaiduniaC39384) December 4, 2023