MP Politics: कांग्रेस के मऊगंज और रीवा की 8 विधानसभा सीट से ये रहे प्रत्याशी, पार्टी की औपचारिकता ऐलान बाकी
MP assembly Elections candidate congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 महीने का वक्त और बचा है। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर दी है, सूची जारी होने के बाद भाजपा में बगावत भी देखने को मिली. कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, ऐसे में मऊगंज और रीवा की आठ विधानसभा सीट से यह प्रत्याशी तय माने जा रहे हैं, इन विधानसभा सीट में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कि औपचारिकता ऐलान करना बाकी है,
पूरी खबर नीचे है,,,
बीजेपी ने अपने 79 प्रत्याशियो का ऐलान किया
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 79 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अपनी तीन सूची जारी की जिसमें विंध्य क्षेत्र की चार सीटों को शामिल किया, जिसमें कई मंत्री और सांसदों को विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई, जिससे पार्टी के अंदर कलह भी शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों को लेकर चौथी लिस्ट जल्द ही जारी करने वाली है, इससे पहले कांग्रेस की तरफ से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है,
मऊगंज रीवा की 8 विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवार
रीवा और मऊगंज विधानसभा की 8 सीटों में कांग्रेस की यह प्रत्याशी लगभग तय माने जा रहे हैं बस औपचारिकता ऐलान करना बाकी है, बताया गया कि कांग्रेस इन प्रत्याशियों पर पूरा भरोसा जताएगी और इन्हीं प्रत्याशियों को टिकट देगी मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना ,देवतालाब से पद्मेश गौतम ,मनगवा से बबिता साकेत, गुढ से कपिध्वज सिंह, रीवा से अजय मिश्रा (बाबा) , सेमरिया से त्रियुगी नारायण शुक्ला ,सिरमौर से राजमणि पटेल ,त्योथर से सिद्धार्थ तिवारी, दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी इन प्रत्याशियो कि तरफ जाएगी,