मध्य प्रदेशराजनीति

MP Politics: MP कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अब नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव 

MP Politics: MP कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अब नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव 

मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी पार्टी को दे दी है, यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, मैं चार बार कोविड से ग्रस्त हो चुकी हूं। ऐसे में चुनावी भाग दौड़ नहीं हो सकता ,जिसके लिए मैं चुनाव नहीं लड़ सकती लेकिन ,पार्टी ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है, पर इस संबंध में पार्टी से साफ तौर पर यशोधरा राजेश सिंधिया ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230928 172234
सरल बिजली बिल माफी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, how to Online Apply saral bijli bill Mafi yojana In MP
20230929 084208
कांग्रेस के मऊगंज और रीवा की 8 विधानसभा सीट से ये रहे प्रत्याशी, पार्टी की औपचारिकता ऐलान बाकी

लगाए जा रहे थे कयास 

बीते कुछ दिनों से लगातार गतिविधियां विधानसभा क्षेत्र में कम हो रही थी। जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि यशोधरा राजे सिंधिया चुनावी मैदान में दरकिनार हो सकती है। सीएम की दो सभाएं हुई और दोनों सभाओं में यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित नहीं रही, इसके बाद जन आशीर्वाद रैली में भी वह नदारद दिखाई दी,

ऐसी अटकल ने लगाई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से किनारा करती हुई एक बार पुनः वह ग्वालियर सीट से संसदीय की दावेदारी कर सकती हैं, इसके बाद गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भी टिकट की मांग कर सकती हैं, शिवपुरी पहुंची यशोदा राजेश सिंधिया ने शूटिंग रेंज के उद्घाटन करते समय कहा था कि हम 100 करोड़ की लागत से ग्वालियर के तिगरा डैम में वाटर स्पोर्ट बनाएंगे,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button