MP Politics News: एमपी में बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान
एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी चीफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी तथा 200 यूनिट तक की खपत पर आधे बिल का भुगतान उपभोक्ता को करना पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री आज धार जिले के बदनावर पहुंचे जहां उन्होंने मंडल सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसके बाद बदनावर सब्जी मंडी प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित किए। तथा उन्होंने एक ऐलान कर दिया. अगर हमारी सरकार आती है तो माताएं और बहनों को हर महीने 15सौ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी को पुरानी पेंशन भी दी जाएगी इसके अलावा उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया. कमलनाथ ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली नहीं बल्कि 100 यूनिट बिजली तक फ्री रहेगी तथा 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल में आधी बिल उपभोक्ता को देनी पड़ेगी.
ऐसा मुख्यमंत्री आपने नहीं देखा होगा, शिवराज सिंह चौहान का ऐसा करते वायरल वीडियो
पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं को टक्कर देने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं नारी सम्मान योजना के तहत उन्होंने घोषणा की थी तथा एक बार फिर उन्होंने बिजली को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.