MP Politics News: MP में कमल ने किया कमाल, रीवा में 10 तारीख को रोड शो,15 अगस्त को बनेगा एक और नया जिला

MP Politics News: MP में कमल ने किया कमाल, रीवा में 10 तारीख को रोड शो,15 अगस्त को बनेगा एक और नया जिला 

MP Politics News 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे मध्यप्रदेश में रोड शो के जरिए कई बड़ी सौगात दे रहे और कमल का कमाल कर रहे है। एक बार फिर सीएम शिवराज अपने एकदिवसीय दौरे के लिए रीवा आ रहे हैं रीवा में वह रोड शो करेंगे। इसके साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित करेंगे, संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर रीवा को सौगात देंगे, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन मध्य प्रदेश का 53वा जिला मऊगंज के रूप में सम्मिलित किया जायेगा, हाल ही में सीएम शिवराज सिंगरौली में रोड शो कर चुके है। अब वह रीवा की ओर रुख किए हुऐ है, रीवा में रोड शो का काफिला स्वामी विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा से निकलेगा, 

MP Politics News: मध्य प्रदेश किसका है? किसे मिलेगा जनता जनार्दन का आशीर्वाद

रीवा में सीएम का 10 अगस्त को रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे के लिए रीवा आ रहे हैं। इस दौरान वह रोड शो करेंगे। साथ ही शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाली बहना योजना की तीसरी किस्त आवंटन करेंगे, सीएम का रोड शो का काफिला स्वामी विवेकानंद पार्क कॉलेज चौराहा से निकल सकता है। जिसके बाद सीएम अन्य कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वह आम जन से चर्चा करते हुऐ, कार्यों का जायजा लेंगे, संभावना जताई जा रही कि मुख्यमंत्री रीवा को कुछ और सौगात दे सकते है। रोड शो के समय सीएम विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों , खिलाड़ियों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वरोजगारियों, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं रोजगार सहायक तथा व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अन्य सीएम कबीर संघ, कोल समाज, रविदास सामाजिक संगठनों से मिलेंगे,

इसे भी पढ़े,,,रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली,  शहडोल, के लिऐ अगले कुछ घंटे होंगे भारी

15 अगस्त को बनेगा MP का 53वा जिला

4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एकदिवसीय दौरे के लिए मऊगंज पहुंचे थे. यहां सीएम शिवराज ने मऊगंज जिला की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, सीएम ने आगे कहा कि ‘ मैं मऊगंज जिला बनाने की घोषणा करता हूं! जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही शुरु कर दी जाएगी, सीएम की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आया और मऊगंज जिला की तैयारी करने लगा मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज जिला बनाने की सारी तैयारियां कर ली गई है। 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय में परेड की जायेगी, जिसके बाद MP का 53वा जिला बनेगा मऊगंज,  हालाकि नागदा को भी सीएम शिवराज जिला बनाने की घोषणा किए है,

MP में कमल ने किया कमाल

भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में कई ऐसे कार्य किए हैं। जिन्हें जनता कमाल मान रही है। शिवराज सरकार ने टाइगर रिजर्व के मामले में प्रदेश का नाम देश के पहले स्थान पर स्थापित किया है। मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रूपए उनके खाते में डाल रहे हैं। जिससे पार्टी को पसंद करने वाले लोगों की जुबान पर एमपी में कमल ने किया कमाल जैसे शब्दों का इजहार है,

Exit mobile version