Neemuch News : करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के सबूत लेकर अजगर की तरह घसीटता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा किसान

Neemuch News : करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के सबूत लेकर अजगर की तरह घसीटता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा किसान। मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले के काकरिया तलाई गांव का है। काकरिया तलाई गांव के रहने वाले मुकेश प्रजापत एक ही धागे में बंधी एक हजार पन्नों की शिकायत लेकर जनसुनवाई में रेंगता हुआ पहुंचा। उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान और उनके पति, जिला पंचायत सीईओ पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस संबंध में कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने जांच के आदेश दिए हैं।

शिकायतकर्ता का आरोप

एसडीएम डा. ममता खेडे ने मीडिया को बताया कि मुकेश ने पूर्व में शिकायत की थी। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जांच की जा चुकी है। फिर से आवेदन दिया गया है, कलेक्टर ने पुन: जांच के निर्देश दिए हैं।

मुकेश ने मीडिया को बताया कि सात साल से चक्कर काट रहा हूं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

Exit mobile version