HED Big Action : नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित एक सरकारी कॉलेज में बिना सूचना के परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें प्राचार्य बीडी कोष्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।
प्राचार्य और सहायक प्राध्यापक थे परीक्षा के दौरान अनुपस्थित
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और सहायक प्राध्यापकों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं प्राचार्य ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बिना विभाग को सूचित किए अन्नपूर्णा कोष्ठी को प्रभारी नियुक्त कर दिया था, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल भी इसी अवधि में गायब रहे। इन दोनों अधिकारियों के लापरवाही से कॉलेज में परीक्षा संचालन बाधित हुआ।
जिसके कारण दोनों को सस्पेंड किया गया है। निलंबन के दौरान दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बर्खास्तगी के समय नियमों का पालन किया जाएगा और दोनों अधिकारी विच्छेद वेतन के हकदार होंगे।