Rakhi Date 2023: रक्षाबंधन पर 700 साल बाद बन रहा पंच महायोग, जानें 30 और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय
Rakhi Muhurat 2023: प्रतिवर्ष सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है। पर इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 2 दिन एवं भद्रा का साया होने के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाएगा, लोगों के बीच इसको लेकर काफी खींचतान है, देश के कई बड़े ज्योतिषाचार्य की माने तो 30 की रात और 21 अगस्त की सुबह राखी का शुभ मुहूर्त रहने वाला है।
सनातन पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को भद्रा सुबह 10:05 से शुरू होगा जो रात 8:58 तक खत्म होगा। भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ होता है। ऐसे में भद्र खत्म होने के बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना चाहिए, वही पंडितों की माने तो अलग-अलग होने के कारण अगले दिन सुबह 7:37 तक रखी का त्यौहार मनाया जा सकेगा।
रक्षाबंधन के दिन कब समाप्त होगी भद्रा-
रक्षाबंधन भद्रा अंत समय -09:01 PM रक्षाबंधन भद्र पूंछ 5: 30 PM से 6:31 PM तक रक्षाबंधन भद्र मुख 6:31 PM से लेकर 8:11 PM पर समाप्त होने के बाद ही प्रदोष के बाद मुहूर्त होगा बनेगा,
रक्षाबंधन पर बन रहा सालों बाद पंच महायोग-
30 अगस्त को सूर्य, बुध ,गुरु ,शुक्र एवं शनि ग्रह पंच महायोग बनाएंगे। तथा इन ग्रहों की स्थिति से बुधादित्य, वासरपति, गजकेसरी एवं शुभ का महायोग बन रहा है, ज्योतिषों के अनुसार इन योग में की गई खरीदारी एवं नए कार्य की शुरुआत फलदाई होगा। रक्षाबंधन पर ग्रहों की यह शुभ स्थिति 700 वर्ष बाद बन रही है।
बहनें भाइयों की कलाई में राखी बांधते समय पूजा की थाली में रखी ,रोरी ,दीया ,कुमकुम अक्षत एवं मिस्ट रखें। राखी बांधने से पहले भाइयों के मस्तिष्क पर तिलक लगाए इसके बाद दाहिने हाथ पर राखी बांधे ,इसके बाद कलाई पर रक्षा सूत को बांधते सभी बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें,