Rewa Jobs News: रीवा जिले के 12 पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रीवा कलेक्टर ने दी पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रीवा जिले के विभिन्न संस्थानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक ट्रेड वेकेंसी शुरू की गई हैं, प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल ओपन किए गए हैं, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रीवा जिले में जो विभिन्न संस्थान है। चाहे कमर्शियल हो या इंडस्ट्रियल हो या विभिन्न वर्क डिपार्टमेंट वेंडर सभी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
▪️प्रेमी जोड़े ने किया अंधेर, मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमी
▪️Train Accident: नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
रीवा कलेक्टर ने कहा अच्छी चीज यह है कि रीवा जिले में ट्रेड वैकेंसीयों को खोला गया है। जिसमें अभ्यार्थी लगातार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, आगे उन्होंने बताया कि ऐसे स्टूडेंट जो 12वीं पास कर चुके हैं तथा इंटरशिप करना चाहते है इन परियोजनाओं में या ऑर्गनाइजेशन में उनके लिए ये पोर्टल ओपन किए गए है। रीवा जिले में 1 हजार से ज्यादा है। इन वैकेंसीयों को और आगे कैसे बढ़ाना है इस पर रीवा प्रशासन के द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया है। रीवा कलेक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि रीवा जिले के ज्यादा से ज्यादा संस्थान इसमें पार्टिसिपेट करें, क्योंकि इस ऑर्गेनाइजेशन में संस्थान के साथ-साथ अभ्यार्थियों का भी फायदा होगा। जो संस्थान इस से जुड़ेगा उसमें अभ्यार्थियों के मानदेय में उस संस्थान को 25% ही देना पड़ेगा बचा मानदेय मध्यप्रदेश शासन देगा। रीवा कलेक्टर ने कहा कि, प्रशिक्षण के लिए जो इच्छुक अभ्यर्थी है उनके लिए यह सुनहरा मौका है। जिस तरह के वह कार्य करना चाहते है वह रजिस्ट्रेशन कराएं,
#मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना अंतर्गत रीवा जिले के विभिन्न संस्थानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक ट्रेड वेकेंसी शुरू की गई हैं, प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल ओपन किए गए हैं : @RewaCollector #CMMadhyaPradesh #JansamparkMP pic.twitter.com/ma9y2p9E9j
— Collector Rewa (@RewaCollector) July 23, 2023