रीवा

Rewa News: रीवा की इस विधानसभा सीट में भाजपा – कांग्रेस में दिखी टक्कर, फिर इन्होंने मार ली बाजी 

Rewa News| रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट में इस बार दल बदल की सियासत ने मुकाबले को कड़ा बना दिया। भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह को 68715 मत मिले तो वहीं कांग्रेस के कपिध्वज सिंह को 66222 मत मिले. इन दोनों प्रत्याशी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें नागेंद्र सिंह को 2493 मतों से जीत मिली। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सरोज को भी 18348 मत मिले

मतगणना की सुबह सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार, एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल 

2018 में हुआ था चतुष्कोणीय मुकाबला

साल 2018 में यहां चतुष्कोणी मुकाबला देखने को मिला था तब नागेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के कपिध्वज सिंह को 7,828 वोटों से हराया था. कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी और बहुजन के मणिराज पटेल इस मुकाबले में थे. पर इस बार कपिध्वज सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था. यही कारण था कि यह मुकाबला द्वपक्षीय था

गुढ़ की है कई उपलाब्धियां

यहां कष्टहरनाथ, बाबा भैरवनाथ और एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थित है। रीवा सीधी के बीच यहां टनल भी बनाई गई है. जो प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग बताई जाती है. गुढ़ विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा राजपूत और ओबीसी समाज के 20. अनुसूचित जाति के 15 और अनुसूचित जनजाति के करीब 11 फ़ीसदी मतदान गुढ़ में बसते हैं

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button