रीवा

Rewa News: रीवा के दो सगे भाई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दे रहे योग प्रशिक्षण

Rewa News: रीवा के दो सगे भाई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दे रहे योग प्रशिक्षण  

योग के क्षेत्र में रीवा भी अब दुनिया से कदम से कदम मिलाने लगा है रीवा के दो सगे भाई ने पूरे प्रदेश और देश में नाम कमाया है, वर्तमान में वह रीवा जिले के लोगों को योग के प्रशिक्षण तथा योग को लेकर जागरूक कर रहे हैं, इन दोनों भाइयों से प्रेरित होकर शहर से लेकर गांव तक के लोग योग से जुड़ रहे हैं और उनके जीवन को अनुशासन में डाल रहे हैं.

योग के प्रति इस पीढ़ी का लगातार रुझान बढ़ रहा है. इन युवाओं ने कम उम्र में योग के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है. बताया गया कि रीवा जिले के करहिया मंडी के पास निवास करने वाले गीता प्रसाद पांडे उर्फ लक्की एवं उनके भाई आदर्श पांडे इस क्षेत्र में नाम शामिल है. यह दो सगे भाई योग का प्रशिक्षण देते हैं तथा इनसे योग सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है

इन दोनों भाइयों ने विभिन्न अलग-अलग योगासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार कर योग के क्षेत्र में सक्रिय किया है. यह दोनों भाई पूरे रीवा जिले में योग प्रशिक्षण के रूप में अपनी पहचान बना लिए हैं. ऐसे कई कठिन आसन यह दोनों भाई करते हैं जो सामान्य रूप से आम इंसान के लिए कुछ मुश्किल हो सकता है. 

ये रिकॉर्ड अपने नाम किए

कुछ महीने पहले छोटे भाई आदर्श पांडे ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया था। जिन्होंने 1.5 मिनट तक पद्मवकासन किया था. एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 31 दशमलव 17 मिनट तक कर्णपीड़ासन किए थे. साथ बड़े भाई गीता प्रसाद ने वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड 2 घंटे जल में जल पर्वतासन करके रिकॉर्ड बनाए थे. इन दोनों भाई को नेशनल योगासन सपोर्ट फेडरेशन में जरूरी जज के रूप में भी चयन किया गया है. 5 साल तक राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए तथा कई बड़े अवार्ड जीत चुके हैं,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button