Rewa News: रीवा जिले में लाडली बहनों का वीडियो हुआ वायरल
रीवा जिले में लाडली बहनों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। रीवा प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर लाडली बहनों के खुशियों का वीडियो शेयर किया है। जबकि वीडियो अन्य अन्य जगह वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो और सामने आया है जब लाडली बहने अपने हाथों पर प्रमाण पत्र लिए नाच गा रही है.
जिसका वीडियो रीवा कलेक्टर के ऑफिशियल पेज पर अपलोड किया गया है और लिखा गया है कि, विकासखंड रीवा के ग्राम पंचायत अटरिया में लाडली बहना योजना उत्सव कार्यक्रम मनाया गया सभी बहने नाच कर झूम रही थी। सभी बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का ₹1000 की राशि देने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है प्रदेशभर के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लाडली बहनों की खुशियां मानने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विकासखंड रीवा के ग्राम पंचायत अटरिया में लाडली बहना योजना उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया सभी बहनें नाच कर झूम रही थी, सभी बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का एक हजार रुपए की राशि देने के लिए हृदय से धन्यवाद किया।#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/4pHKtFbFt6
— Collector Rewa (@RewaCollector) June 11, 2023