रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई, यह जनसभा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए की गई, गौरतलब है कि चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन होगा, जिसके कारण सभी प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारक मोर्चा संभाल लिए है. सेमरिया में हुई जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विकास का असल विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. अब बीमारू राज्य नहीं है, बल्कि शिवराज की अगवाई में कृषि विकास दर देश में सर्वाधिक है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा आदिवासियों को नारा सिखाया कोई और काम नहीं ताकि वह आगे ना बढ़ सके
पूरी खबर नीचे है…
डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए
सीएम योगी ने कहा कि सामान्य दिनों में ऐलान करना बहुत ही आसान है. पर संकट में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्य किया है उसकी कल्पना किसी से नहीं की जा सकती, मुफ्त राशन से लेकर मुक्त वैक्सीन तक डबल इंजन की सरकार ने लोगों तक पहुंचाया है. कांग्रेस कभी भी देश में वैक्सीन इतनी तेजी से बनाने के बारे में नहीं सोच सकती. इतिहास इसका गवाह है मगर मोदी सरकार ने काम करके दिखाया है. कांग्रेस होती तो सिर्फ वैक्सीन के लिए विदेश का मुंह ताकने का कार्य करती मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन के बारे में कभी नहीं सोचती
केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया
सीएम योगी ने कहा कि नल जल योजना, आयुष्मान योजना से लोगों का भला हो रहा है. पंजा दिखाकर कांग्रेस ने लोगों को बर्बाद कर दिया है. बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि उसमें सब समा जाता है. उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण था. लेकिन आज उत्तर प्रदेश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है भाजपा ने कांग्रेस की तरह कार्य नही किया है. उन्होंने कहा रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, हम कहते थे और इस संभावित करके दिखाया है. सिर्फ इतना ही नहीं हमने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. हमने नारा ही नहीं बल्कि उसे संभव भी किया है. रामलाल के दर्शन भाजपा के स्थानीय विधायक लोगों को जरूर करेंगे.