कारोबारनेशनल हेडलाइंस

Rozgar Mela: 51 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, PM रोजगार मेला के तहत बांटेंगे ज्वॉइंनिंग लेटर

पीएम मोदी रोजगार मेला के तहत 51 हजार नव नियुक्तियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जाएंग. यह अप्वॉइंटमेंट पत्र सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार मेला देश भर के 45 लोकेशन पर किया जाएगा

Rozgar Mela: 51 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, PM रोजगार मेला के तहत बांटेंगे ज्वॉइंनिंग लेटर

PMO की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 51000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए दिए जाएंगे. गृह मंत्रालय ने इस रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न सशस्त्र पुलिस जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस, सीमा सशस्त्र, सीमा असम राइफल ,औद्योगिक सुरक्षा बल, इंडिया तिब्बत सीमा, पुलिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, विभिन्न पुलिस की भर्ती कर रहा है।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230828 080841
MP News: 450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र, कब तक मिलेगी राहत
20230828 090823
न्यूज एंकर को प्यार, धोखा और कत्ल… ऐसे खुला 5 साल से गायब सलमा सुल्ताना की जमीन में दफ्न लाश का राज

कब बांटे जाएंगे अप्वॉइंटमेंट लेटर

पीएम मोदी 28 अगस्त यानी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से नव नियुक्त भारतीयों को 51000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.PMO की तरफ से कहा गया कि प्रधानमंत्री इस रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित करेंगे. भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएगी

सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

जारी बयान में कहा गया की भर्ती देश की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करेगी. भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस को भी मजबूत किया जाएगा साथ ही टेररिज्म का मुकाबला करने तथा उग्र से निपटने वामपंथी ,उग्रवादी ,विरोधी एवं देश की सीमाओं की रक्षा करने की सहायता करेंगे।

खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर

PMO केजरी बयान में बताया गया कि रोजगार मेला युवाओं को मजबूत करने का एक ठोस कदम है. इसके तहत देश के विकास में युवाओं को मौका दिया जाएगा तथा नवनियुक्तों को इसके तहत IGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉडल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को ट्रेड करने के अवसर दिए जाएंगे. यह किसी भी डिवाइस को सीखने के लिए 673 ई लर्निंग कोर्सेस है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button