ग्वालियर SDOP संतोष पटेल एक बार फिर लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि संतोष पटेल ने अपने बेटे का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाया। Santosh Patel घुमंतु परिवारों के 50 से ज्यादा बच्चों के साथ अपने बेटे का जन्म दिन एक शाही होटल में मनाया।
SDOP संतोष पटेल ने घुमंतु परिवारों के 50 से ज्यादा बच्चों को टमटम में बैठाकर एक शाही होटल में पहुंचे। जहां वे बच्चों के साथ अपने बेटे के जन्मदिन का का केक कटवाया। इसके बाद इन गरीब बच्चों के साथ बैठकर पटेल और उनकी पत्नी ने भोजन किया। इस पार्टी शामिल सभी घुमंतु परिवार के बच्चों ने होटल में भोजन का लुत्फ उठाया और खूब डांस कर एंजॉय किया।
एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि मैं एक गरीब परिवार से हूं, लोगों के दुख दर्द को महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि बेटे का पहला जन्मदिन है, इस मौके पर उन्होंने गरीब बच्चों के साथ इसे मनाया है।
SDOP संतोष पटेल ग्वालियर में पदस्थ हैं। सोशल मीडिया पर वे खूब एक्टिव रहते हैं। उनके सामाजिक कार्य को देख कर उनके चाहने वाले लाखों लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। एसडीओपी संतोष पटेल के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है।
संतोष पटेल का बचपन गरीबी में बीता है। अभाव को मेहनत और संघर्ष के दम पर मात देकर वह एसडीओपी बने हैं। इन दिनों संतोष पटेल ग्वालियर जिले के बेहट सर्कल में पोस्टेड हैं।
जश्न चेहरे पर मुस्कुराहट लाये तो ये जश्न पुण्य कार्य में बदल जाता है। ये बच्चे सरकारी ऑफिस में दोपहर को ठंडा पानी पीने के लिए आते हैं..इनके छोटे-छोटे सपने सच होते हैं तो बहुत खुश हो जाते हैं। बिना रोके टोके वाटर कूलर से पानी व ख़ाली बोतल मिल जाये तो सोने में सुहागा जैसा लगता है। https://t.co/tAsikxxcNP
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) June 14, 2024