SGB: सस्ता हुए सोने को आज खरीदने का आखिरी मौका सरकार 5926 रुपए में बेच रही गोल्ड
Sovereign Gold Bond: अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास एक आखरी मौका है गवर्नमेंट मार्केट रेट के मुकाबले सस्ते दर पर सोना बेच रही है.
सराफा बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आज आप लोगों के पास आखिरी मौका है. दरअसल, सावरेन गोल्डबॉन्ड स्कीम 2023-24 की प्रथम सीरीज आज क्लोज होने वाली है. इसीलिए अगर आप ने अभी सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना नहीं खरीदा है तो आपके लिए आज आखिरी मौका है. इसलिए निवेश के लिए 19 जून से खोली गई थी वहीं आज 23 जून को बंद होने वाली है। सरकार ने इस स्कीम के तहत आपको 5,926 प्रति ग्राम के दर से सोना खरीद सकते हैं या ऑफर दी है
गवर्नमेंट की गारंटी
ऐसी चर्चा है कि गवर्नमेंट की तरफ से यह बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक के आनी (RBI) जारी किया है. स्कीम के तहत आप इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं
ऑनलाइन स्कीम के तहत ₹50 प्रति ग्राम की छूट
गवर्नमेंट के द्वारा सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं तथा आवेदन निवेशकों को ₹50 प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया. उन्हें डिजिटल के माध्यम से पेमेंट करना होगा। जिसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वालों निवेशकों के लिए इस स्कीम का इश्यू रेट 5876 प्रति ग्राम होगा
वर्ष 2015 में हुई थी सावरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत
गवर्नमेंट ने 2015 में सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम योजना की शुरुआत की थी. यह निवासी व्यक्तियों अविभाजित हिंदू परिवार (HUF) , विद्यालयों ट्रस्ट और धर्मेथे संस्थाओं को भी बेचे जाते हैं
बेनिफिट सावरेन गोल्ड बॉन्ड
▪️बरसाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है
▪️ब्याज का पेमेंट छमाही के आधार पर होता है
▪️जीएसटी के दायरे में यह नहीं आता
▪️गोल्ड बॉन्ड मे ट्रांसफर की सुविधा
▪️लोन लेने की सुविधा बॉन्ड बदलने के
▪️बॉन्ड में 8 वर्ष का लॉक इन पीरियड
▪️5 वर्ष के बाद निकलने का भी ऑप्शन