Shivraj cabinet expansion: रीवा के विद्यायक की आज की जायेगी ताजपोसी, मिलेगा मंत्री का दर्जा

Shivraj cabinet expansion: रीवा के विद्यायक की आज की जायेगी ताजपोसी, मिलेगा मंत्री का दर्जा

सीएम शिवराज कैबिनेट विस्तार आज शनिवार की सुबह होने जा रहा है पर इस तरह की चार दिनों से अफवाह चल रही है कि बालाघाट विधायक गौरी शंकर बिसेन एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल की ताजपोशी तय हो गई है।

लेकिन आज सुबह 9:30 बजे के बाद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं जिससे तीन नाम पर विचार चल रहा है। ऐसे कैश लगाए जा रहे हैं कि कुछ पांच नेता मंत्री बनेंगे जिसमें तीसरा नाम लाल सिंह आर्य चौथा नाम जालम सिंह पटेल और पांचवा राहुल सिंह लोधी शामिल है सभी विधायक और उनके समर्थक भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं।

पूरी खबर नीचे है,,,

Desi Jugaad: चंद्रयान बनाने वाले वैज्ञानिकों से कम नहीं हो रही इस शख्स की तारीफ, जुगाड़ से बना दी छः पहियों की अदभुद गाड़ी

रीवा सीट से राजेंद्र शुक्ला विधायक हैं एवं विंध्य क्षेत्र के एक बड़े ब्राह्मण चेहरा है। उनका नाम एक कार्य करने वाले नेता के तौर पर होता है शिवराज की पिछली सरकार में वह मंत्री भी रह चुके हैं। बात करें रीवा सीट से तो वह चार बार विधायक रह चुके हैं अपने पहले ही कार्यकाल में एमपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं राजेंद्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र से भाजपा का एक बड़ा चेहरा है। 2003 में पहली बार विधायक बने इसके बाद 2008, 2013 और 2018 में लगातार जीतते रहे, 2018 की विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली थी रीवा की सभी आठ सीटों पर बीजेपी का दबदबा था। तब राजेंद्र शुक्ला को पूरे विंध्य का सर्वश्रेष्ठ नेता माना जाने लगा,

Photo by social media

पार्टी फॉर्म से ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद राजेंद्र शुक्ल 25 अगस्त की सुबह अपने समर्थकों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे वहां महाकाल के दर्शन पूजन उपरांत कार से राजधानी भोपाल पहुंचे। राजेंद्र शुक्ला के साथ सिमरिया विधायक केपी त्रिपाठी , पीए राजेश पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता दल मौजूद है शपथ ग्रहण की जानकारी पर रीवा के सैकड़ो कार्यकर्ता भोपाल में मौजूद है,

Exit mobile version